Ahmedabad School Stabbing गुजरात के अहमदाबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला किया गया जिससे उसकी मौत हो गई। आरोप है कि हमला उसी स्कूल के 9वीं के छात्र ने किया। घटना के बाद मृतक छात्र के परिजनों ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जिससे तनावपूर्ण माहौल बन गया।
मामूली झगड़े में गई छात्र की जान
गुजरात के अहमदाबाद स्थित एक स्कूल से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें छात्र की मौत हो गई। इस हमले का आरोप उसी स्कूल में पढ़ने वाले 19वीं के छात्र पर लगा है। घटना के बाद मृतक छात्र के परिजनों ने स्कूल के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया। यह मामला अहमदाबाद के Seventh Day School का है, जहां दो छात्रों में मामूली सी बात पर लड़ाई हो गई। ऐसे में 9वीं के छात्र ने गुस्से में आकर 10वीं के छात्र पर चाकू से वार कर दिया और उसकी मौत हो गई।
पहले की मारपीट, फिर चाकू से वार
दरअसल यह घटना 19 अगस्त की है। 10वीं का छात्र अपने चचेरे भाई के साथ सेवेंथ डे स्कूल में पढ़ता था। छुट्टी के बाद दोनों सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे, तभी 9वीं के छात्र से उसका झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि बात मारपीट पर आ गई। इस दौरान आरोपी छात्र ने अपने बैग से चाकू निकाला और सामने वाले छात्र पर वार करके मौके से फरार हो गया।
Class 10 Hindu Sindhi community Student stabbed to death by 9th Class Muslim student in Ahmedabad over a minor scuffle
Murder weapon recovered by Police and Culprit arrested
Parents gathered protested against the School Management #Ahmedabad pic.twitter.com/ztq7aVzAhM
— Nandini Idnani 🚩🇮🇳 (@nandiniidnani69) August 20, 2025
घायल छात्र ने अस्पताल में तोड़ा दम
चाकू लगने से बाद छात्र बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, और उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लिया
परिजनों ने स्कूल पर धावा बोल दिया है। आरोपी छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। वहीं, मृतक छात्र की मां ने खोखरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। जिस छात्र को चाकू मारा गया वह सिंधी समुदाय का था। उनकी मृत्यु की ख़बर के बाद, बड़ी संख्या में समुदाय के सदस्य सुबह स्कूल में इकट्ठा हुए। आरोपी लड़का मुस्लिम समुदाय का था, जिसके चलते मामले ने तूल पकड़ लिया। पुलिस ने नाबालिग अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी छात्र को भी हिरासत में ले लिया है।
2,000 लोगों की भीड़ ने स्कूल कर्मचारियों पर किया हमला
सुबह लगभग 11 बजे तक, लगभग 2,000 लोग स्कूल परिसर के अंदर इकट्ठा हो गए थे। गुस्साई भीड़ ने नज़र में आने वाले हर किसी पर हमला किया और परिसर में खड़ी बसों, कारों और दोपहिया वाहनों को नुक़सान पहुंचाया। एक स्टाफ सदस्य को भीड़ द्वारा ऊपर की ओर खींच लिया गया, जबकि स्कूल की इमारत के दरवाजे, खिड़कियां और कांच के पैनल टूट गए। पुलिस के आने के बावजूद, भीड़ के लगातार हमला करने के साथ स्थिति बिगड़ गई। एक चौंकाने वाली घटना में, जब पुलिस ने कर्मचारियों को बचाने की कोशिश की, तो भीड़ ने उन्हें पीटना जारी रखा और यहां तक कि एक पुलिस वाहन को उठाया और पलट दिया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने खड़ा किया हंगामा
इस घटना ने छात्र के माता-पिता, हिंदू संगठनों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं के बीच व्यापक क्रोध पैदा कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल परिसर में बर्बरता का सहारा लिया और कथित तौर पर स्कूल के कर्मचारियों पर भी हमला किया। क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने स्कूल में भारी बल तैनात किया है। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प की भी ख़बर है। छुरा घोंपने के आरोपी 8वीं कक्षा के छात्र को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस Juvenile Act के तहत कार्रवाई कर रही है।
माता-पिता और हिंदू समूहों ने भी घटना के लिए जवाबदेही की मांग करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य और प्रबंधन के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है।
सड़क बंद, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भीड़ ने स्कूल के बाहर सड़क पर नाकाबंदी की, सड़कों पर बैठकर पुलिस के ख़िलाफ़ नारे लगाए। विरोध में नारे लगाते हुए 2,000 से अधिक लोग स्कूल के गेट पर इकट्ठा हुए। हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। मणिनगर के विधायक, डीसीपी बलदेव देसाई और एसीपी सहित वरिष्ठ अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल, विहिप और एबीवीपी सहित दक्षिणपंथी समूहों के सदस्य भी मौक़े पर पहुंचे।
इस बीच पीड़ित बच्चे के अंतिम संस्कार का जुलूस स्कूल के सामने से होकर गुज़रने की खबर के चलते परिसर के पास एक बड़ी सभा की आशंका के साथ, अपराध शाखा स्थिति की निगरानी के लिए सतर्क और सजग हो गई है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!