Home Top Stories Hyderabad: माँ ने बेटे की हत्या के बाद शव के 5 टुकड़े...

Hyderabad: माँ ने बेटे की हत्या के बाद शव के 5 टुकड़े कर नहर में फेंका

331
0
SHARE
hyderabad murder
hyderabad mother kills son
 
Hyderabad के Prakasham से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेटे के खराब आचरण से परेशान 57 साल की महिला ने 35 वर्षीय बेटे की हत्या कर उसके शव के 5 टुकड़े कर नहर में फेंक दिया। Prakasham पुलिस अधीक्षक ए आर दामोदर ने बताया कि आरोपी महिला 57 वर्षीय लक्ष्मी देवी अपने 35 वर्षीय बेटे श्याम प्रसाद की हरकतों से बहुत परेशान थी।

Hyderabad में अपनी मामियों के साथ दुष्कर्म किया था श्याम प्रसाद ने

Hyderabad SP दामोदर के अनुसार पेशे से सफाईकर्मी प्रसाद अविवाहित था और अपने बुरे चरित्र के कारण बदनाम था। उसने हैदराबाद में अपनी 2 मामियों के साथ दुष्कर्म किया था और अपनी मौसी का भी Rape करने की कोशिश की। बेंगलुरू में भी उसने और महिलाओं के साथ कई बार इस तरह की हरकतें की थीं। उसके गलत आचरण से उसकी मां लक्ष्मी देवी परेशान हो चुकी थी। 13 फरवरी के दिन अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसने अपने बेटे श्याम की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद सबने मिलकर लाश के 5 टुकड़े किए और उसे नहर मे फेंक दिया।

महिला और रिश्तेदार सभी फरार

Hyderabad पुलिस आरोपी महिला लक्ष्मी और उसके रिश्तेदारों की खोज कर रही है, जो हत्या के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 103(1) और 238 के तहत  मामला दर्ज़ कर लिया गया है।