हमारे देश में Traffic इतनी बड़ी समस्या है,जिसका हल किसी सरकार के पास नहीं है। यहाँ लोग अपने दिन की पूरी प्लैनिंग Traffic के हिसाब से करते हैं। घर से निकलने से पहले Google पर Traffic का जायज़ा ले लेते हैं। फिर भी ये Traffic पीछा नहीं छोड़ता। लेकिन जहां परेशानी आती है, वहीं उसका हल भी निकलता है। और जहां हल नहीं निकलता,वहां Jugaad लगता है। और इस Jugaad के अनोखे किस्से सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
Traffic से बचने का गजब Jugaad लगाया College Student ने
समय की कमी की वजह से Maharashtra के पासरानी गांव के एक स्टूडेंट ने बाइक या कार से कॉलेज पहुंचने की बजाए Paragliding से जाने का फैसला किया। परीक्षा के दिन Samarth किसी काम से Panchgani गया था। वहाँ से उसे Exam Centre पहुंचना था। लेकिन उसने देखा कि उसके रास्ते में Traffic Jam लगा हुआ था और उसका समय पर पहुंचना नामुमकिन था। ऐसे में Samarth ने Paragliding का सहारा लिया और सीधे Exam Centre पहुंच गया। उसके इस Jugaad का विडिओ Social Media पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
Engineering students का हाईटेक Jugaad
गाज़ियाबाद के Engineering College के Students का हाईटेक Jugaad देखिए। सड़क पर चलते वक्त Traffic Police के चालान से बचने का ऐसा अनोखा Jugaad बनाया 4 छात्रों ने, जिसकी तारीफ RTO विभाग ने भी की। इन छात्रों ने बाज़ार से पुरानी स्कूटी खरीदकर पहले उसका इंजन निकाला। फिर उसका Converter Throtal, Break,Battery और Motor बदलकर BLDC Motor लगाई। 15 साल पुरानी 2 Wheeler Ragistration से बाहर हो जाती है, तो उसपर चालान लगने का सवाल ही नहीं उठता। इसकी कुल लागत 24 हजार रुपए है और ये Environment Friendly भी है।
महाकुंभ पहुंचे, बिना Traffic की परवाह किए
प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचने वालों के कारण हर जगह भीड़ लगी हुई है और मीलों लंबा Traffic भी! लेकिन जुनून है तो लोग रास्ता बनाकर भी पहुंच ही जाते हैं। ऐसे ही 4 दोस्तों ने मिलकर गंगा नदी के रास्ते 248 किलोमीटर का सफर तय किया महाकुंभ पहुंचने के लिए! बिना किसी Traffic Jam में फंसे, बिना किसी भीड़भाड़ के आराम से! इनका ये अनोखा Jugaad सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रहा है। और चलते-चलते, अमेरिका में एक भारतीय महिला खुशी ने Traffic से बचने के लिए कैब की जगह Helicopter बुला लिया क्यूंकि दोनों के Fare में महज 30$ का फ़र्क था। है न गजब का Desi Jugaad विदेश में !