Home National News Pulwama Attack: वो काला दिन, जब उजड़ गई 40 परिवारों की दुनिया

Pulwama Attack: वो काला दिन, जब उजड़ गई 40 परिवारों की दुनिया

Pulwama Attack: वो काला दिन, जब उजड़ गई 40 परिवारों की दुनिया

310
0
SHARE
 
Pulwama Attack,14 फरवरी 2019 का दिन देश के इतिहास में Black Day के नाम से दर्ज है। जब पूरा विश्व प्यार का त्योहार मना रहा था ,भारत का बच्चा-बच्चा खून के आंसू रो रहा था। Pulwama हमले को आज 6 साल हो गए, लेकिन उस आतंकी हमले के दर्दनाक मंज़र की टीस आज भी हर देशवासी को उतना ही दर्द देती है। उस आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे और समूचा देश ग़म के अंधेरे में डूब गया था। 14 फरवरी का दिन हर भारतीय के दिल में उन शहीदों की शहादत के नाम दर्ज़ है।

Pulwama के Avantipora में हुआ भयानक घातक हमला

14 फरवरी 2019 की दोपहर Pulwama के Avantipors इलाके से गुजर रहे CRPF के काफिले को Jaish-E-Mohammad के आतंकियों ने विस्फोटकों से उड़ा दिया। इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए और कई घायल हो गए। इस घटना के चलते भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ गई क्यूंकि Jaish-E-Mohammad के इस हमले की जिम्मेदारी लेते ही इस आतंकी हमले में अप्रत्यक्ष रूप से ही सही, पड़ोसी मुल्क की भागीदारी साफ़ नज़र आ रही थी।

भारत ने लिया Pulwama Attack का बदला

Pulwama Attack के बाद पूरे देश में आक्रोश की जो लहर चली, उसने दिल्ली की कुर्सी तक को हिला कर रख दिया। इस हमले के ठीक 12 दिन बाद, 26 फरवरी को  Indian Air Force ने प्रशासन की मदद से अपने साथियों की मौत का बदला लिया। 26 फरवरी की रात करीब 3 बजे Indian Air Force ने LOC पार कर Pakistan के Balakot में स्थित Jaish-E-Mohammad के आतंकी ठिकानों को हवाई हमला कर नेस्तनाबूत कर दिया। इस मिशन में Indian Air Force के 12 Mirage 2000 लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया था,जिन्होंने तकरीबन 1000 किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल कर लगभग 300 आतंकियों को मार गिराया। इनमे Pulwama हमले का मास्टरमाइन्ड आदिल अहमद डार भी शामिल था।

आज देश मना रहा Black Day

Pulwama Attack की 6 वीं बरसी पर आज देश उन सभी शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन करता है और उनकी शहादत को सलाम करता है। भारत में 14 फरवरी का दिन  Black Day के रूप में मनाया जाता है। ये दिन समर्पित है देश के उन वीर शहीदों को, जिनकी सुबह तो Valentines Day के प्यार भरे संदेशों से हुई, पर इस प्यार भरे दिन की शाम वो देख न सके।