Home हिन्दी फ़ोरम केरल के नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग के नाम पर हुई हैवानियत ,5...

केरल के नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग के नाम पर हुई हैवानियत ,5 छात्र गिरफ्तार

केरल के नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग के नाम पर हुई हैवानियत ,5 छात्र गिरफ्तार

333
0
SHARE
say no to ragging
say no to ragging
 
केरल के कोट्टायम स्थित  मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग के नाम पर हुई हैवानियत का मामला सामने आया है। मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे तीसरे साल के छात्रों ने फर्स्ट ईयर के तीन छात्रों के साथ रैगिंग के नाम पर निर्वस्त्र कर घंटों तक खड़ा रखा और उनके प्राइवेट पार्ट से डंबल्स बांधकर लटकाए रखा। पीड़ित छात्रों ने दरिंदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज़ कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी 5 छात्रों को अपनी हिरासत में ले लिया। https://education.kerala.gov.in/

रैगिंग के नाम पर निर्वस्त्र कर प्राइवेट पार्ट पर लटकाया डंबल

केरल के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के शिकार बने पीड़ित बच्चों ने बताया कि बीते रविवार के दिन आरोपी सीनियर छात्रों ने जबरन उनके कपड़े उतार दिए और घंटों तक उन्हे उसी हाल में खड़ा रखा। इसके बाद उनके प्राइवेट पार्ट पर रस्सी से बांधकर डंबल्स लटका दिए। आरोपियों ने Geometry Box के कंपस से भी उन्हे चोट पहुंचाई। पीड़ितों के विरोध करने पर उनके घाव पर ज्वलनशील लोशन लगाया और जबरन उनके मुंह में भी ठूंस दिया। आरोपी छात्रों ने इस घटना का विडिओ भी बनाया और अब वे पीड़ितों को विडिओ वाइरल करने की धमकी दे रहे थे।

सभी आरोपियों पर रैगिंग का केस दर्ज़

पीड़ित छात्रों के पुलिस में शिकायत दर्ज़ करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की अलग अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है। कॉलेज प्रशासन ने घटना की आगे की जांच तक के लिए आरोपी पांचों छात्रों को निलंबित कर दिया है। पीड़ित छात्रों ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि आरोपी छात्र अक्सर शराब पीते हैं और शराब की बोतल के पैसे जूनियर छात्रों से वसूलते हैं। अगर कोई छात्र पैसे देने से माना करता है तो आरोपिउसके साथ मारपीट करते हैं। ऐसा नजारा अक्सर हर रविवार को आम होता है।कड़ी नियम और सख्ती के बावजूद मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में रैगिंग के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। अभी पिछले दिनों केरल के ही 15 वर्षीय छात्र मिहिर की रैगिंग से त्रस्त  होकर आत्महत्या का मामला अभी तक ताज़ा है।