Home Header News रतन टाटा की याद में सुप्रिया लाइफसाइंस का रक्तदान शिविर

रतन टाटा की याद में सुप्रिया लाइफसाइंस का रक्तदान शिविर

1507
0
SHARE
रतन टाटा की याद में सुप्रिया लाइफसाइंस का रक्तदान शिविर
 
स्वास्थ्य और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड ने मुंबई में सात प्रमुख ब्लड बैंकों के साथ मिलकर एक मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया। यह Mega Blood Donation Drive सर रतन टाटा जी की याद में आयोजित किया गया था। जिसे जनता का जबरदस्त समर्थन मिला। Supriya Lifescience Ltd. के इस पहल में 1,790 लोगों ने रक्तदान किया और एक ही दिन में 525 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन प्रबोधन ब्लड बैंक, नायर अस्पताल, सायन अस्पताल, केईएम अस्पताल, वाडिया अस्पताल, ब्रीच कैंडी अस्पताल ट्रस्ट, और जसलोक अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ मिलकर किया गया।

सुप्रिया लाइफसाइंस का ये रक्तदान शिविर रतन टाटा को समर्पित

सुप्रिया लाइफसाइंस द्वारा आयोजित ये रक्तदान शिविर रतन टाटा को समर्पित था। सर रतन टाटा अपने परोपकारी कार्यों और राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए जाने जाते हैं। उनकी प्रेरणा ने सुप्रिया लाइफसाइंस को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अपनी भूमिका का विस्तार करने और महत्वपूर्ण मुद्दों पर समुदाय को संगठित करने के लिए प्रेरित किया। सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. सतीश वाघ ने इस पहल की सफलता पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि यह रक्तदान शिविर सामुदायिक सेवा और साझा उद्देश्यों की ताकत का प्रमाण है। सुप्रिया लाइफसाइंस में हमारा मानना है कि हर छोटा प्रयास जीवन बचा सकता है और हमारे स्वास्थ्य सेवा तंत्र को मजबूत कर सकता है। Supriya Lifescience Ltd के इस Blood Donation Drive से 525 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ है जो एक बड़ी उपलब्धि है।

रक्तदान है महादान, छोटा सा प्रयास किसी का जीवन बचा सकता है

रक्तदान उन रोगियों के लिए जीवन रेखा है जो एनीमिया, दुर्घटनाओं में घायल होने, कैंसर, और प्रसव के दौरान जटिलताओं जैसी स्थितियों से जूझ रहे हैं। इस शिविर से एकत्र किया गया खून मुंबई की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को महत्वपूर्ण समर्थन प्रदान करेगा और अनगिनत लोगों के लिए आशा और उपचार का माध्यम बनेगा। कंपनी का ये एक छोटा सा प्रयास किसी का जीवन बचा सकता है। सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड सतीश वाघ फाउंडेशन (Satish Wagh Foundation) के जरिये हमेशा अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) को प्राथमिकता दी है। यह रक्तदान शिविर कंपनी की समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की एक और कड़ी है। हम आपको बता दें कि Supriya Lifescience शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्रों में CSR करती आ रही है।