MADC के CSR से नागपुर की महिलाएं हो रही हैं आत्मनिर्भर
महिलाओं और लड़कियों को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने के लिए महाराष्ट्र के नागपुर में सिलाई मशीन और साइकिल का वितरण किया गया। ये वितरण महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने अपने सीएसआर से किया। सीएसआर के तहत Maharashtra Airport Development Company Limited (MADC) ने नागपुर खापरी पुनर्वास के पीड़ित गांव की महिलाओं और लड़कियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने साथ ही ग्रामीण लड़कियां शिक्षा में पीछे न रहें, इसके लिए एमआईडीसी ने सीएसआर के माध्यम से निःशुल्क सिलाई मशीनों और सायकिलों का वितरण किया।
MADC के CSR से फ्री सिलाई मशीन और साइकिल वितरित
इस ख़ास अवसर पर Maharashtra Airport Development Company Limited की उपाध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक स्वाति पांडे मौजूद रहीं। हम आपको बता दें कि नागपुर के मिहान प्रोजेक्ट के लिए खापरी गांव को अधिगृहीत किया गया है। जिसका पुनर्वसन अभी भी किया जा रहा है। पुनर्वसित गांवों में बुनियादी ढांचे के काम अभी भी अधूरे हैं। लिहाजा यहां मौजूद लोगों के मदद के लिए CSR से MADC सामने आया है। गौरतलब है कि CSR करने वाली महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं, खास तौर पर विमानन पर ध्यान केंद्रित करते हुए। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को शहरी बाजारों से जोड़ने और तालमेल बिठाने का भी काम MADC करती है।
महाराष्ट्र में एयरपोर्ट संचालित करती है MADC
एमएडीसी न केवल बुनियादी ढांचा विकास कंपनी है, बल्कि शिरडी और नागपुर के दो प्रमुख हवाई अड्डों का प्रबंधन करने वाली एयरपोर्ट ऑपरेटर भी है। नागपुर और शिरडी के एसपीए के रूप में कंपनी स्थिरता और कार्बन न्यूट्रलाइजेशन के लक्ष्य के लिए भी काम कर रही है। महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (एमएडीसी) का गठन साल 2002 में महाराष्ट्र सरकार द्वारा किया गया जो राज्य में एयरपोर्ट्स का ना सिर्फ निर्माण और संचालन करता है बल्कि अंतर-राज्यीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिविटी को सुगम बनाता है।