Home Header News ओरिएंट सीएसआर से इलेक्ट्रीशियनों का हो रहा है सशक्तिकरण

ओरिएंट सीएसआर से इलेक्ट्रीशियनों का हो रहा है सशक्तिकरण

973
0
SHARE
ओरिएंट इलेक्ट्रिक के इस सीएसआर से इलेक्ट्रीशियनों का हो रहा है सशक्तिकरण
 
हमारे समाज में इलेक्ट्रिशियन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे आधुनिक जीवन के लिए जरूरी ढांचे और सुविधाओं को सुचारू रूप से चलाने का काम करते हैं। इन Electricians की कुशलता हमारे लिए बेहद जरूरी है, लेकिन अफसोस की बात है कि इस पेशे में बहुत से लोगों के पास औपचारिक प्रशिक्षण और मान्यता नहीं होती है। इसी कमी को दूर करने के लिए ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड अपने प्रभावशाली CSR कार्यक्रम, ‘उज्ज्वल’ के माध्यम से पूरे भारत में इलेक्ट्रीशियनों के लिए एक बेहतर भविष्य का मार्ग स्थापित कर रहा है।

इलेक्ट्रीशियनों को बेहतर रोजगार के अवसर दे रहा है ओरिएंट इलेक्ट्रिक का सीएसआर

जनवरी 2024 में शुरू किया गया यह कार्यक्रम, DEE Foundation और टीच इंडिया के साथ मिलकर चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय इलेक्ट्रीशियनों के हुनर को निखारना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और आसपास के इलाके के विकास में अहम योगदान दे सकें। ‘उज्जवल’ कार्यक्रम का लक्ष्य मौजूदा वित्तीय वर्ष में 5,000 इलेक्ट्रीशियनों को बेहतर रोजगार के अवसरों के लिए तैयार करना है। उन्हें जरूरी ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट देकर अपने क्षेत्र में बेहतर रोजगार के अवसर और पहचान दिलाने में मदद की जाएगी। यह पहल न सिर्फ बिजली उद्योग में हुनर की कमी को दूर करने की तरफ एक बड़ा कदम है, बल्कि यह सकारात्मक सामाजिक बदलाव को भी बढ़ावा देती है।

ओरिएंट इलेक्ट्रिक के सीएसआर पहल से  इलेक्ट्रीशियनों की कमाई बढ़ी

Orient Electric ‘उज्जवल’ कार्यक्रम के तहत, बिजली का काम करने वालों के लिए ट्रेनिंग का आयोजन कर रहा है। इन ट्रेनिंग में न सिर्फ बिजली के कामों के तकनीकी पहलुओं को गहराई से समझाया जाता है, बल्कि पारस्परिक कौशल, डिजिटल साक्षरता और वित्तीय प्रबंधन सिखाने पर भी जोर दिया जाता है। CSR कार्यक्रम का उद्देश्य इलेक्ट्रीशियनों को विभिन्न कौशल सिखाकर उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करना और इसमें उनकी दीर्घकालीन सफलता को सुनिश्चित करना है। जैसे-जैसे इलेक्ट्रीशियनों के कौशल में वृद्धि होती है, उनकी मांग भी बढ़ती है, जिससे उनकी आय में भी वृद्धि होती है।

इन शहरों में मिल रहा है Electrician को फायदा

Orient Electric का उज्जवल CSR कार्यक्रम पूरे भारत में जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, मेरठ, कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, कोयंबटूर, त्रिची, पुणे, नागपुर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, पटना और मुजफ्फरपुर में किया जा रहा है, जिससे देशभर में अधिक कुशल और सशक्त Work Force तैयार करने में मदद मिलती है। ओरिएंट इलेक्ट्रिक का उज्जवल CSR कार्यक्रम केवल इलेक्ट्रीशियनों का कौशल बढ़ाने के बारे में ही नहीं है, बल्कि जीवन को रोशन करने के बारे में भी है।