UP Government Budget: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश की विकास गति को बनाए रखने के लिए बड़ा कदम उठाया है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए ₹24,496.98 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए साफ कहा कि सरकार का फोकस विकास, बुनियादी ढांचा और जनकल्याण से जुड़े प्राथमिक क्षेत्रों को और मजबूत करना है। यह अनुपूरक बजट मूल बजट का करीब 3.03 प्रतिशत है, जिससे प्रदेश की आर्थिक जरूरतों को पूरा किया जाएगा।
UP Government Budget: राजस्व और पूंजीगत खर्च में संतुलन पर जोर
वित्त मंत्री ने बताया कि इस अनुपूरक बजट में ₹18,369 करोड़ का राजस्व व्यय और ₹6,127 करोड़ का पूंजीगत व्यय प्रस्तावित है। सरकार की कोशिश है कि रोजमर्रा की जरूरतों के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी निवेश बढ़ाया जाए। मूल बजट ₹8.08 लाख करोड़ था, जबकि अनुपूरक बजट के बाद कुल बजट अब ₹8.33 लाख करोड़ से ज्यादा का हो गया है। इसे UP Supplementary Budget 2025 के रूप में अहम माना जा रहा है।
उद्योग, ऊर्जा और स्वास्थ्य सरकार की टॉप प्राथमिकता
अनुपूरक बजट में औद्योगिक विकास के लिए ₹4,874 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिससे निवेश और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। पावर सेक्टर को ₹4,521 करोड़ दिए गए हैं, ताकि बिजली व्यवस्था और मजबूत हो सके। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए ₹3,500 करोड़ की बड़ी राशि रखी गई है, जिससे सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी। यह फैसला Health Infrastructure in UP को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
शहरों, शिक्षा और महिलाओं पर खास फोकस
नगर विकास के लिए ₹1,758.56 करोड़ का बजट रखा गया है, जिससे शहरी इलाकों में सड़क, पानी और सीवरेज जैसी सुविधाओं में सुधार होगा। तकनीकी शिक्षा के लिए ₹639.96 करोड़ का प्रावधान किया गया है, ताकि युवाओं को स्किल और इनोवेशन से जोड़ा जा सके। महिला एवं बाल विकास के लिए ₹535 करोड़ दिए गए हैं, जो Women Empowerment Schemes को आगे बढ़ाएंगे।
सौर ऊर्जा, मेडिकल एजुकेशन और कृषि को भी राहत
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए यूपीनेडा को ₹500 करोड़ दिए गए हैं। मेडिकल एजुकेशन के लिए ₹423.80 करोड़ और गन्ना एवं चीनी मिल सेक्टर के लिए ₹400 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने FRBM नियमों का पूरा पालन किया है और उत्तर प्रदेश अब revenue surplus state की ओर बढ़ रहा है। कुल मिलाकर, योगी सरकार का यह अनुपूरक बजट विकास और वित्तीय अनुशासन के बीच संतुलन बनाकर आगे बढ़ने की साफ तस्वीर पेश करता है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!