app-store-logo
play-store-logo
August 13, 2025

रामनगरी अयोध्या में अब नहीं बिकेगी शराब, मीट पर भी लगा पूर्ण प्रतिबंध 

The CSR Journal Magazine
Ayodhya: अयोध्या, जिसे विश्वभर में रामनगरी के नाम से जाना जाता है, अब एक नई धार्मिक मर्यादा की ओर अग्रसर हो रही है। शहर की पवित्रता को बनाए रखने और श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस से बचाने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। अब रामनगरी में मांसाहारी भोजन की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की तैयारी की जा रही है। अयोध्या (Ayodhya) को मांस-मदिरा मुक्त बनाने की तैयारी चल रही है। अयोध्या में रामनगरी की पवित्रता बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है।
अब राम मार्ग, धर्म मार्ग, 14 कोसी और पंचकोशी परिक्रमा मार्गों पर मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही दुकानदारों को सात दिनों के भीतर दुकान बंद करने को कहा है।

सात दिन की मोहलत, फिर हटेंगी दुकानें

Ayodhya: खाद्य सुरक्षा उपायुक्त मानिकचंद सिंह ने अपनी टीम के साथ इन धार्मिक मार्गों का निरीक्षण कर मांसाहारी उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को बिक्री बंद करने के लिए अंतिम चेतावनी दी है। निर्देश दिए गए हैं कि वे सात दिनों के भीतर अपनी दुकानें बंद कर दें। निर्धारित समय सीमा के बाद यदि किसी ने आदेश का उल्लंघन किया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

धार्मिक गरिमा बनाए रखनी होगी रामनगरी अयोध्या में

Ayodhya: निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने साफ कहा, “यह क्षेत्र धार्मिक रूप से अति संवेदनशील है। भारत के लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था अयोध्या से जुड़ी हुई है। यहां नॉनवेज की बिक्री न केवल श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है, बल्कि कानून-व्यवस्था के लिहाज से भी अनुचित है।” पिछले कुछ समय से रामपथ और परिक्रमा मार्गों पर मांसाहारी दुकानों को लेकर CM Portal पर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं के मद्देनज़र नगर निगम ने भी प्रस्ताव पारित कर इन मार्गों पर नॉनवेज और शराब प्रतिबंध का समर्थन किया था।

दुकानदारों को सख़्त कार्रवाई की चेतावनी

Ayodhya: यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर दुकानें बंद नहीं की गईं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इस संबंध में सीएम पोर्टल पर कई शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। लोगों ने अयोध्या के राम मार्ग और परिक्रमा मार्ग पर मांसाहारी दुकानों की मौजूदगी पर आपत्ति जताई थी। प्रशासन की मंशा स्पष्ट है कि अयोध्या को मांस-मदिरा मुक्त धार्मिक नगरी के रूप में विकसित करना। आने वाले दिनों में नगर निगम और खाद्य विभाग की टीमें लगातार क्षेत्रीय निरीक्षण करेंगी ताकि आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो सके।

Latest News

Popular Videos