निवेश को लेकर स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में महाराष्ट्र का डंका बजा है। अकेले महाराष्ट्र में निवेश को लेकर 3 लाख 53 हजार 675 लाख करोड़ का रिकॉर्ड एमओयू हुआ है। The CSR Journal से ख़ास बातचीत करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि वैश्विक उद्योगों और निवेशकों का महाराष्ट्र में विश्वास बढ़ा है क्योंकि उद्योगों ने 1 लाख करोड़ के निवेश में रुचि दिखाई है। इन समझौतों के जरिए राज्य में बड़ी संख्या में 2 लाख रोजगार (Employment in Maharashtra) पैदा होंगे। यह एमओयू केवल कागजों पर नहीं, बल्कि इनके वास्तविक कार्यान्वयन में तेजी लाने पर हमारा ध्यान है। इस वर्ष दावोस में पिछले वर्ष के समझौतों की तुलना में अधिक निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि औद्योगीकरण, कुशल श्रम शक्ति और त्वरित निर्णय लेने वाले एक जन-उन्मुख राज्य के रूप में महाराष्ट्र की छवि यहां साकार हुई है।
महाराष्ट्र में निवेश से लोगों को मिलेगी बंपर नौकरियां
Davos के World Economic Forum के पहले दिन यानी 16 तारीख को 6 उद्योगों के साथ 1 लाख 2 हजार करोड़ के निवेशों के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इससे 26 हजार रोजगार निर्माण होगा। 17 जनवरी को 8 उद्योगों के साथ 2 लाख 8 हजार 850 करोड़ के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किये गये। इससे 1 लाख 51 हजार 900 रोजगार निर्माण होगा। आखिरी दिन 6 उद्योगों के साथ 42 हजार 825 करोड़ के करार होंगे और इससे 13 हजार रोजगार निर्माण होगा। हम आपको बता दें कि महाराष्ट्र में इंवेस्टमेंट को लेकर अमेरिका, स्विट्जरलैंड, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया के निवेशकों ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं और संयुक्त अरब अमीरात, ओमान के निवेशकों ने महाराष्ट्र में निवेश करने के लिए अपनी प्राथमिकता दिखाई है। वहीं, आर्सेलर मित्तल, जिंदल, गोदरेज, अडानी जैसे औद्योगिक समूहों ने भी महाराष्ट्र में निवेश की इच्छा जताई। पिछले साल दावोस में हुए 75 से 80 फीसदी एमओयू कागज पर नहीं बल्कि व्यवहार में थे।
महाराष्ट्र में निवेश को लेकर विभिन्न उद्योग समूहों के साथ सीएम की सफल चर्चा
दावोस के महाराष्ट्र पवेलियन में विभिन्न उद्योग समूहों के प्रमुखों से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुलाकात भी की। अडानी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अडानी (Gautam Adani meets Maharashtra CM Eknath Shinde) से मुलाकात कर CM Eknath Shinde ने बुनियादी सुविधा क्षेत्र (Infrastructure), निवेश के अवसरों आदि पर विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही वरिष्ठ उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल (Laxmi Mittal) के साथ भी बैठक हुई। इस मौके पर भविष्य में निवेश के लिए सहयोग पर चर्चा की गयी। इस समझौते से 2 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी (Jobs in Maharashtra)। Jem and Jewellery, Information Technology, Green Hydrogen, Green Energy,Mining के साथ-साथ Data Center, बुनियादी ढांचे जैसे विभिन्न क्षेत्रों को कई उद्यमियों ने पसंद किया है। इन समझौतों के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मंत्री उदय सामंत (Industries Minister of Maharashtra Uday Samant) Maharashtra Industrial Development Corporation – MIDC के सीईओ विपिन शर्मा और MMRDA चीफ Dr Sanjay Mukherjee भी मौजूद थे।
इन कंपनीज के साथ हुआ इतने करोड़ का समझौता और इतना होगा एम्प्लॉयमेंट जनरेशन
आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स 25 हजार करोड़ (5 हजार रोजगार),
बीसी जिंदल 41 हजार करोड़ (5 हजार रोजगार),
जेएसडब्ल्यू स्टील 25 हजार करोड़ (15 हजार रोजगार),
एबी इन बेव 600 करोड़ (150 रोजगार),
गोदरेज एग्रोवेट 1000 करोड़ (650 रोजगार)
अमेरिका स्थित डेटा कंपनी 10 हजार करोड़ (200 रोजगार)
अडानी ग्रुप 50 हजार करोड़ (500 रोजगार),
स्विस इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स 1158 करोड़ (500 रोजगार),
इंडियन ज्वैलरी पार्क 50 हजार करोड़ (1 लाख रोजगार),
वेब वर्क्स 5 हजार करोड़ (100 रोजगार),
लॉजिस्टिक्स में इंडोस्पेस, ईएसआर, केएसएच, प्रगति, कुल मिलाकर 3500 करोड़ (15 हजार रोजगार),
प्राकृतिक संसाधनों में कांग्लोमरेट कंपनी 20 हजार करोड़ (4 हजार रोजगार)