app-store-logo
play-store-logo
January 31, 2026

Who is Sunetra Pawar: कौन है महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम सुनेत्रा पवार, क्या रहा है उनका करियर, कितनी पढ़ी-लिखी हैं?

The CSR Journal Magazine
Who is Sunetra Pawar and her Education Qualification: प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत हो गई। तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि महाराष्ट्र की राजनीति में अहम इस कुर्सी पर अब कौन बैठेगा। जो अब क्लियर हो गया है। अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ले ली है। पहली बार राज्य को महिला उपमुख्यमंत्री मिली है। अजित पवार के पीछे मजबूत स्तंभ की तरह खड़ी नजर आने वाली सुनेत्रा पवार अब महाराष्ट्र सरकार की उपमुख्यमंत्री बन गयी है।

महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम सुनेत्रा पवार कितनी पढ़ी-लिखी हैं?

सुनेत्रा पवार ने न केवल राजनीतिक परिवार की बहू के रूप में पहचान बनाई, बल्कि सामाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी के तौर पर भी अलग राह चुनी। राजनीति में आने से पहले ही सुनेत्रा पवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता और प्रशासनिक सूझबूझ का परिचय दिया था (Maharashtra Deputy CM). उनके उपमुख्यमंत्री बनने की खबर के बाद से लोग उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि के बारे में जानने को उत्सुक हैं। उनका शिक्षित होना और लंबे समय तक संस्थागत कार्यों से जुड़े रहना उन्हें इस उच्च पद के लिए योग्य उम्मीदवार बनाता है। जानिए, महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम सुनेत्रा पवार कितनी पढ़ी-लिखी हैं?

Who Maharashtra DCM Sunetra Pawar: सुनेत्रा पवार कौन हैं?

महाराष्ट्र की राजनीति में ‘पवार’ परिवार का नाम जितना बड़ा है, उतनी ही प्रेरणादायक कहानी सुनेत्रा पवार की भी है। 10 अक्टूबर 1963 को महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के ऐतिहासिक तेर गांव में जन्मी सुनेत्रा पवार का पालन-पोषण ऐसे परिवार में हुआ, जहां देश प्रेम और समाजसेवा रगों में दौड़ती थी। उनके पिता सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने न केवल देश की आजादी के लिए संघर्ष किया, बल्कि गांव के प्रभावशाली व्यक्तित्व के रूप में किसानी और समाज के उत्थान के लिए जीवन भी समर्पित कर दिया।

सुनेत्रा पवार कितनी पढ़ी-लिखी हैं?

सुनेत्रा पवार ने अपनी प्रारंभिक उच्च शिक्षा औरंगाबाद से पूरी की। उन्होंने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी (BAMU) से अप्रैल 1983 में बी.कॉम की डिग्री हासिल की। कॉमर्स की पढ़ाई ने उन्हें आर्थिक प्रबंधन और हिसाब-किताब की बारीकियों में माहिर बनाया, जो आज उनके संस्थागत कार्यों में स्पष्ट झलकता है. इसके बाद उन्होंने औरंगाबाद के एस.बी. आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज से पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री भी हासिल की।

सोशल वर्क से बनी पहचान

महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम दिवंगत अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार की रुचि केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रही। बताया जाता है कि उन्होंने सामाजिक और पर्यावरण से जुड़े विशेष कोर्स भी किए हैं। सुनेत्रा पवार ने बारामती में ‘निर्मल ग्राम’ और जल संरक्षण जैसे प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक लागू किए। सुनेत्रा पवार को किताबें पढ़ना बहुत पसंद है. फुर्सत के पलों में वे नेचर फोटोग्राफी करना और पेंटिंग करना भी पसंद करती हैं। शिक्षा के लिहाज से सुनेत्रा पवार का नाम सबसे पढ़े-लिखे नेताओं में लिया जाएगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos