Deven Bharti Mumbai Police Commissioner: महाराष्ट्र सरकार ने 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेन भारती को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। देवेन भारती कई बड़े मामलों की जांच कर चुके हैं। इनमें 26/11 मुंबई आतंकी हमला भी शामिल है। वे विवेक फणसालकर की जगह लेंगे। जो 35 साल की शानदार नौकरी के बाद रिटायर हो गए हैं। देवेन भारती आज शाम को मुंबई पुलिस कमिश्नर का पद संभालेंगे। राज्य के गृह विभाग ने भारती की नियुक्ति की पुष्टि कर दी है।
Deven Bharti to be the new Police Commissioner of Mumbai. He will take charge after the retirement of Vivek Phansalkar, who is retiring today.
(file pic) pic.twitter.com/ba25t1LdA4
— ANI (@ANI) April 30, 2025