कश्मीर घाटी में इस सीजन की पहली और असामयिक बर्फबारी ने पूरे क्षेत्र में सर्दी का आगाज़ कर दिया है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से मंगलवार को घाटी के ऊँचे इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे तापमान में अचानक भारी गिरावट दर्ज की गई।
बेमौसम बर्फबारी ने बढ़ाई कश्मीर की सिहरन
कश्मीर में सर्दी से पहले सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी। प्रसिद्ध रिसॉर्ट्स और कश्मीर के ऊंचे इलाक़ों में बेमौसम बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे गिर गया है। गुलमर्ग, सोनमर्ग और कई अन्य पर्यटन स्थलों और क्षेत्र के ऊंचे इलाक़ों में बर्फबारी के बाद कश्मीर घाटी में बर्फीली हवाएं बह गईं। मैदानी इलाक़ों में भारी बारिश हुई जिससे तापमान में अचानक गिरावट आई।
सभी प्रमुख मार्ग बर्फ से ढके
सिंथन दर्रा, जो घाटी को जम्मू डिवीज़न में किश्तवाड़ से जोड़ता है, राजदान दर्रा, जो घाटी को गुरेज़ सीमा क्षेत्र से जोड़ता है, और कुपवाड़ा जिले से तांगधार और केरन की ओर जाने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने कल तक जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाक़ों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और उसके बाद समग्र मौसम में सुधार का अनुमान लगाया है।
Snow clearance operations have commenced in Daksum Sinthan Top, following the accumulation of approximately 12 to 14 inches of snow. pic.twitter.com/7PkUdo26Qu
— Kashmir Weather Watch (@KWeatherWatch) October 7, 2025