Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 22, 2025

“UPSC से भी कठिन निकली Vishal Mega Mart की नौकरी!” सोशल मीडिया पर वायरल हुए मीम्स

“UPSC से भी कठिन निकली विशाल मेगा मार्ट की नौकरी! Vishal Mega Mart Guard Job सोशल मीडिया पर वायरल हुए मीम्स सोशल मीडिया पर मीम्स देखना (Social Media Par Viral Memes) अब हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। हर दिन कोई न कोई नया ट्रेंड वायरल हो जाता है, और इस बार निशाने पर है विशाल मेगा मार्ट की सुरक्षा गार्ड की नौकरी। एक साधारण-सी लगने वाली सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी को लेकर इंटरनेट पर ऐसी मीम्स की बाढ़ आई है, जैसे मानो UPSC का एग्जाम हो। इस ट्रेंड की शुरुआत तब हुई जब विशाल मेगा मार्ट ने गार्ड की भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया। देखने में यह विज्ञापन आम था, लेकिन जब लोगों ने इसकी डिटेल्स पढ़ीं, तो वो हैरान रह गए और यही से मीम्स की शुरुआत हुई। Toughest job in India

गार्ड बनने के लिए देनी पड़ी परीक्षा, मेडिकल और फिजिकल टेस्ट भी

इंस्टाग्राम और एक्स पर शेयर की जा रही जानकारी के मुताबिक, 1 अप्रैल को विशाल मेगा मार्ट ने एक लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में करंट अफेयर्स, इंग्लिश और लोकल लैंग्वेज से जुड़े सवाल पूछे गए थे। इसके बाद मेडिकल टेस्ट और फिजिकल फिटनेस टेस्ट भी शामिल था। इतना ही नहीं, जिन उम्मीदवारों को पहले से सिक्योरिटी या मार्शल आर्ट्स का अनुभव था, उन्हें प्राथमिकता दी गई। भर्ती प्रक्रिया इतनी सख्त थी कि सिर्फ 1% उम्मीदवार ही इसे पास कर पाए। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे “India’s Toughest Exam” तक कह डाला।

विराट कोहली भी नहीं बच पाए मीमबाजों के निशाने से

मीमबाजों ने इस टॉपिक को लेकर इतना क्रिएटिविटी दिखाई कि विराट कोहली का नाम भी इसमें घसीट लिया गया। एक वायरल मीम में लिखा गया है, “विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया क्योंकि उन्हें विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिल गई है।” इस मीम को हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया। Security Guard Recruitment Exam

AmbitionBox और Glassdoor से सामने आई सैलरी डिटेल्स

मीम्स के वायरल होने के बाद लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर ऐसी कठिन परीक्षा के बाद नौकरी में क्या मिलता है? AmbitionBox और Glassdoor के अनुसार, नए सुरक्षा गार्ड्स को 9,000 से 12,000 रुपये तक सैलरी मिलती है। वहीं, अनुभवी गार्ड्स की सैलरी 13,000 से लेकर 18,000 रुपये तक हो सकती है। अगर कोई सुपरवाइजर बनता है तो उसकी मासिक तनख्वाह 19,000 से 25,000 रुपये तक पहुंचती है।इसके अलावा, कर्मचारियों को मेडिकल बेनिफिट्स, पीएफ, स्टाफ डिस्काउंट जैसे सुविधाएं भी दी जाती हैं। विशाल मेगा मार्ट के 700 से ज्यादा स्टोर्स भारतभर में हैं, और यह देश के रिटेल सेक्टर में एक बड़ा नाम है।

नेटिज़न्स बोले – UPSC छोड़ो, अब तो विशाल मेगा मार्ट की तैयारी करनी है

इस पूरे घटनाक्रम में सोशल मीडिया यूजर्स का क्रिएटिव अंदाज देखने को मिला। किसी ने मीम बनाया कि “UPSC क्लियर करना आसान है, विशाल मेगा मार्ट की नौकरी नहीं”, तो किसी ने लिखा “IIT-JEE क्रैक करना अब बच्चा खेल लगता है।” लोगों का यह मजाक भले ही हंसी का विषय हो, लेकिन इससे यह जरूर झलकता है कि भारत में युवाओं की नजर हर उस मौके पर होती है, जो उन्हें रोज़गार दे सकता है — चाहे वो विशाल मेगा मार्ट में गार्ड की नौकरी ही क्यों न हो।

मीम्स से उठे सवाल और युवाओं की नौकरी की चाह

हालांकि यह सब एक मजाक के रूप में शुरू हुआ, लेकिन इसके पीछे एक सच्चाई भी छिपी है भारत में युवाओं की नौकरी के लिए जद्दोजहद। अगर एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए भी इतनी प्रतिस्पर्धा है कि उस पर मीम्स बनने लगे, तो यह निश्चित रूप से सोचने का विषय है। विशाल मेगा मार्ट की यह परीक्षा एक वायरल घटना बन चुकी है, लेकिन यह भी दिखाती है कि लोग मेहनत करने और कठिन परीक्षाएं देने के लिए तैयार हैं, बस उन्हें अवसर चाहिए। अगर आप भी विशाल मेगा मार्ट की नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो अगली बार UPSC जैसी तैयारी करके ही जाइए, क्योंकि सोशल मीडिया के अनुसार, “यह नौकरी हर किसी के बस की बात नहीं!”

Latest News

Popular Videos