app-store-logo
play-store-logo
January 14, 2026

वाराणसी से बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान शुरू, पूर्वांचल और बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत !

The CSR Journal Magazine

 

पूर्वांचल और बिहार के यात्रियों के लिए एक अहम और राहत भरी खबर है। एयर इंडिया एक्सप्रेस 1 फरवरी से वाराणसी और थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के बीच सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। इस नई कनेक्टिविटी से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।

वाराणसी–बैंकॉक सीधी उड़ान: पूर्वांचल और बिहार के लिए बड़ी सौगात

पूर्वांचल और बिहार के यात्रियों के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर है। एयर इंडिया एक्सप्रेस अगले महीने से वाराणसी और थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के बीच सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। यह सेवा 1 फरवरी से आरंभ होगी, जिससे क्षेत्र के पर्यटकों, व्यापारियों और धार्मिक यात्रियों को विदेश यात्रा के लिए अब दिल्ली या कोलकाता जैसे बड़े शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। अब तक वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, जौनपुर, प्रयागराज और बिहार के पटना, गया, बक्सर, सासाराम जैसे क्षेत्रों के यात्रियों को बैंकॉक जाने के लिए दिल्ली या कोलकाता होकर लंबी और महंगी यात्रा करनी पड़ती थी। सीधी उड़ान शुरू होने से न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि यात्रा खर्च भी कम होगा।

लखनऊ से हटकर वाराणसी को मिली प्राथमिकता

यात्रियों की संख्या में गिरावट के चलते एयर इंडिया एक्सप्रेस ने लखनऊ–बैंकॉक सेवा को बंद करने का निर्णय लिया और इस रूट को वाराणसी स्थानांतरित कर दिया। माना जा रहा है कि वाराणसी से उड़ान शुरू होने पर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमावर्ती जिलों से अधिक यात्री मिलेंगे, जिससे इस रूट की स्थिरता सुनिश्चित होगी। अब तक इन क्षेत्रों के  यात्रियों को बैंकॉक जाने के लिए दिल्ली या कोलकाता होकर यात्रा करनी पड़ती थी, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ जाते थे। सीधी उड़ान शुरू होने से यह परेशानी खत्म होगी और  अंतरराष्ट्रीय यात्रा कहीं अधिक सहज हो जाएगी। नई उड़ान वाराणसी, पूर्वांचल और बिहार के सीमावर्ती जिलों से बड़ी संख्या में यात्रियों को आकर्षित करेगी, जहां से हर साल हजारों लोग पर्यटन, कारोबार और धार्मिक उद्देश्यों से दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा करते हैं।

उड़ान का समय और शेड्यूल

एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार-
  • उड़ान संख्या IX-215 दोपहर 12:35 बजे वाराणसी से प्रस्थान करेगी और शाम 6:05 बजे बैंकॉक पहुंचेगी।
  • वापसी उड़ान IX-216 शाम 7:05 बजे बैंकॉक से रवाना होकर रात 9:35 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह समय-सारणी यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक मानी जा रही है, खासकर उन लोगों के लिए जो कम समय में अंतरराष्ट्रीय यात्रा करना चाहते हैं।

किराया और बुकिंग की स्थिति

इस नई सेवा के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। शुरुआती दौर में वाराणसी से बैंकॉक का एकतरफा किराया  लगभग  ₹8,857 से ₹9,057 के बीच रखा गया है, जबकि बैंकॉक से वाराणसी वापसी का किराया करीब  ₹9,548 बताया जा रहा है। विमानन विशेषज्ञों के अनुसार, मांग बढ़ने पर भविष्य में उड़ानों की संख्या और किराये में बदलाव संभव है।

पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

इस सीधी उड़ान से वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। साथ ही थाईलैंड के साथ व्यापारिक संबंध भी मजबूत होंगे। होटल, ट्रैवल एजेंसियों और स्थानीय कारोबारियों के लिए यह सेवा नए अवसर लेकर आएगी। कुल मिलाकर, वाराणसी-बैंकॉक सीधी उड़ान सेवा पूर्वांचल और बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी उपलब्धि मानी जा रही है, जो इस क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर और मजबूती से स्थापित करेगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos