देवभूमि उत्तराखंड में भारी बारिश जारी है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। देहरादून में 1951 के बाद सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई है। राज्य में अगले तीन दिनों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में रेड अलर्ट है। भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा तीन दिनों के लिए रोक दी गई है। कई जिलों में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।
उत्तराखंड में तबाही के बाद भी जारी मौसम का क़हर
उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में मूसलधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं, जबकि मैदानी क्षेत्रों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।पिछले 24 घंटे में देहरादून में लगभग 200 मिमी वर्षा हुई, जो 1951 के बाद अगस्त में एक दिन में हुई सर्वाधिक वर्षा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन में मौसम के टेढ़े तेवर बने रहने की चेतावनी दी है।लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से छह डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया है।
मौसम विभाग ने दी चेतावनी, फिर रुकी केदारनाथ यात्रा
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक रोहित थपलियाल ने बताया कि मंगलवार को हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। इसके साथ ही देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर और चंपावत में भी भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार और गुरुवार को बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट किया है। 14 अगस्त तक केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने भारी बारिश की चेतावनी दी है।
केदारनाथ यात्रा को अगले तीन दिनों के लिए 14 अगस्त तक रोका गया है। केदारनाथ आने वाले सभी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। मौसम की चेतावनी को देखते हुए यात्रा करने से बचने को कहा गया है।
उत्तराखंड जिला प्रशासन हुआ मुस्तैद
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी विभागों को सतर्क और अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। वार्निंग सिस्टम का परीक्षण किया गया है। नदी किनारे रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।
👉Keeping in mind the safety of the pilgrims, Shri Kedarnath Yatra has been stopped for the next 3 days. administration is on alert on the warning of heavy rains, all departments are ready with mutual coordination.#uttarakhandpolice #chardhamyatra2025 #YatraUpdate #Kedarnathdham pic.twitter.com/XwmAxOrs9N
— Chardham Police Control Room (@Chardhampolice) August 11, 2025
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए केदारनाथ धाम की यात्रा अगले तीन दिनों के लिए अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है। सभी राष्ट्रीय राजमार्गों के डेंजर जोनों में 24 घंटे जेसीबी व पोकलैंड मशीनें तैनात की गई हैं, ताकि मार्ग बाधित होने पर शीघ्र खोला जा सके। पुलिस, लोक निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन टीमों को लगातार अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि नदी के जल स्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और विभिन्न माध्यमों से लोगों को मौसम की जानकारी और अलर्ट जारी किया जा रहा है। प्रशासन ने सभी कदम आम नागरिकों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाए गए हैं।