app-store-logo
play-store-logo
January 12, 2026

Startup Hub बनता Uttar Pradesh, Yogi Government में स्टार्टअप को मिली रफ्तार, एक महीने में 106 नए स्टार्टअप को मान्यता

The CSR Journal Magazine
उत्तर प्रदेश में Startup Ecosystem तेजी से मजबूत होता नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश अब सिर्फ आबादी या राजनीति के लिए नहीं, बल्कि Innovation, Entrepreneurship और Startups के लिए भी पहचाना जाने लगा है। सरकार की Start in UP और केंद्र की Startup India योजनाओं का असर साफ दिखाई दे रहा है और प्रदेश धीरे-धीरे देश के बड़े Startup Hubs में शामिल होता जा रहा है।

Start in UP के तहत 3000 के पार पहुंचे स्टार्टअप

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, Start in UP के अंतर्गत मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स की संख्या बढ़कर 3011 हो गई है। दिसंबर 2025 में यह आंकड़ा 2905 था, यानी सिर्फ एक महीने के भीतर 106 नए स्टार्टअप्स को मान्यता मिली है। यह बढ़ोतरी इस बात का संकेत है कि उत्तर प्रदेश के युवाओं में अब Job Seeker से Job Creator बनने की सोच मजबूत हो रही है।

Startup India में भी यूपी की मजबूत मौजूदगी

केवल प्रदेश स्तर पर ही नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की Startup India Scheme के तहत भी उत्तर प्रदेश की स्थिति लगातार बेहतर हो रही है। दिसंबर 2025 में यूपी में 18,568 मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स थे, जो अब बढ़कर 19,042 हो गए हैं। यानी इस दौरान 474 नए स्टार्टअप्स को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है। इससे साफ है कि यूपी अब राष्ट्रीय स्टार्टअप मैप पर एक अहम खिलाड़ी बन चुका है।

योगी सरकार की नीतियों से बना अनुकूल माहौल

विशेषज्ञों का मानना है कि योगी सरकार की Startup-Friendly Policies, बेहतर Law and Order, और Ease of Doing Business पर फोकस का सीधा फायदा स्टार्टअप सेक्टर को मिल रहा है। Start in UP Policy के तहत फंडिंग सपोर्ट, मेंटरशिप, इनक्यूबेशन, तकनीकी सहायता और आसान रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ने युवाओं के लिए रास्ता आसान कर दिया है। सरकार का साफ संदेश है कि प्रदेश का युवा सिर्फ नौकरी ढूंढने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला उद्यमी बने।

छोटे शहरों से भी निकल रहे स्टार्टअप्स

आईटी विशेषज्ञ प्रदीप यादव का कहना है कि अब स्टार्टअप्स सिर्फ लखनऊ, नोएडा या कानपुर जैसे बड़े शहरों तक सीमित नहीं हैं। Tier-2 और Tier-3 Cities से भी नए आइडियाज और स्टार्टअप्स सामने आ रहे हैं। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ रहा है और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। कुल मिलाकर, उत्तर प्रदेश अब तेजी से Startup State की पहचान बना रहा है और आने वाले वर्षों में यह रफ्तार और तेज होने की उम्मीद है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos