UP Police Bharti: साल 2025 के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर 32,679 नई भर्तियों की अधिसूचना जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से जारी इस नोटिफिकेशन को 2026 से पहले युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर माना जा रहा है। सरकार का साफ संदेश है कि उत्तर प्रदेश में Jobs, Police Recruitment और Employment Opportunities सिर्फ घोषणाएं नहीं, बल्कि लगातार चलने वाली प्रक्रिया बन चुकी हैं।
UP Police Vacancy: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, OTR अनिवार्य
भर्ती बोर्ड के मुताबिक इच्छुक अभ्यर्थी 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले One Time Registration (OTR) कराना अनिवार्य किया गया है। इस व्यवस्था से भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी, तेज और तकनीक आधारित बनाने का दावा किया गया है। OTR के जरिए उम्मीदवारों को बार-बार दस्तावेज अपलोड नहीं करने होंगे, जिससे चयन प्रक्रिया आसान और समयबद्ध हो सकेगी। सरकारी सूत्रों का कहना है कि UP Police Constable Recruitment 2025 के तहत होने वाली यह भर्ती पूरी तरह मेरिट आधारित होगी और हर स्तर पर तकनीकी निगरानी रखी जाएगी।
योगी सरकार में पुलिस भर्ती ने बनाया रिकॉर्ड
योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में पुलिस भर्ती ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। साल 2025 में ही 60,244 सिपाहियों की भर्ती पूरी की गई थी और अब 32,679 नए पदों की घोषणा ने यह साफ कर दिया है कि सरकार कानून-व्यवस्था के साथ-साथ युवाओं के भविष्य पर भी बराबर फोकस कर रही है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक योगी सरकार के दौरान 2.19 लाख से अधिक पुलिस भर्तियां हो चुकी हैं। इससे पहले लंबे समय तक लंबित पड़ी भर्तियों को गति देने और चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने पर सरकार ने खास ध्यान दिया है।
UP Police Vacancy: युवाओं में बढ़ा भरोसा, पुलिस बल होगा और मजबूत
लगातार हो रही भर्तियों से प्रदेश के युवाओं में सरकार के प्रति भरोसा बढ़ा है। वहीं, पुलिस बल की संख्या और क्षमता बढ़ने से Law and Order in UP को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। सरकार का मानना है कि मजबूत पुलिस व्यवस्था ही सुरक्षित उत्तर प्रदेश की नींव है। मेरिट आधारित चयन, समय पर परीक्षा और परिणाम, और पारदर्शी प्रक्रिया ने पुलिस भर्तियों को लेकर पहले की शंकाओं को काफी हद तक खत्म किया है। आने वाले समय में ये भर्तियां न सिर्फ रोजगार बढ़ाएंगी, बल्कि प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को भी नई ताकत देंगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
India is closely monitoring developments as Bangladesh’s military establishment has initiated a renewed push to expand its weapons inventory and enhance strategic capabilities, with...
Trinamool Congress National General Secretary and MP Abhishek Banerjee, accompanied by a delegation of nine fellow lawmakers, met with the full bench of the...