1600 केंद्रों को मिलेंगी स्कूटी और मोबाइल, होगा 67 करोड़ रुपये खर्च
UP Mission Shakti Centers: उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर योगी सरकार एक और बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रदेश भर में स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों को अब और अधिक संसाधनों से लैस किया जाएगा, ताकि महिलाओं से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई और प्रभावी सहायता सुनिश्चित हो सके। सरकार वर्ष 2026 में इन केंद्रों को दो पहिया वाहन और मोबाइल हैंडसेट उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है।
UP Mission Shakti Centers: मिशन शक्ति 5.0 के तहत 1600 केंद्रों की स्थापना
मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत प्रदेश में कुल 1600 मिशन शक्ति केंद्र और थाने स्थापित किए गए हैं। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की नोडल अधिकारी एडीजी पद्मजा चौहान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इन केंद्रों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए नई सुविधाएं देने की योजना बनाई जा रही है। प्रस्ताव के मुताबिक, प्रत्येक मिशन शक्ति केंद्र को चार स्कूटी और एक मोबाइल हैंडसेट दिया जाएगा।
6400 स्कूटी और 1600 मोबाइल खरीदने का प्रस्ताव
इस योजना के तहत कुल 6400 नई स्कूटी और 1600 मोबाइल हैंडसेट खरीदे जाने पर विचार हो रहा है। इसके लिए करीब 67 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। जल्द ही यह प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा और बजट स्वीकृति के बाद अगले वर्ष इन संसाधनों की खरीद की जाएगी। इससे मिशन शक्ति टीमों की पहुंच गांव, कस्बों और मोहल्लों तक और मजबूत होगी।
रियल टाइम मॉनिटरिंग में मिलेगी मदद
सरकार का मानना है कि मोबाइल हैंडसेट मिलने से Real Time Monitoring, शिकायत दर्ज करने और उच्च अधिकारियों से समन्वय में तेजी आएगी। वहीं स्कूटी मिलने से महिला कर्मी और पुलिस टीमें किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मौके पर पहुंच सकेंगी। इससे महिला अपराधों की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को तत्काल सहायता देने में मदद मिलेगी।
Women Safety in Uttar Pradesh: महिला सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता
एडीजी पद्मजा चौहान ने कहा कि प्रदेश की आधी आबादी की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मिशन शक्ति केंद्र केवल शिकायत दर्ज करने की जगह नहीं हैं, बल्कि यहां Counselling, कानूनी सहायता, मेडिकल सपोर्ट और पुनर्वास जैसी सेवाएं भी एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जा रही हैं। योगी सरकार का दावा है कि एंटी रोमियो स्क्वॉड, महिला हेल्पलाइन 1090, 112 आपात सेवा और मिशन शक्ति जैसे प्रयासों से महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश में भरोसा बढ़ा है। नए संसाधनों के साथ मिशन शक्ति केंद्रों को और सशक्त बनाकर उत्तर प्रदेश को महिलाओं के लिए सुरक्षित प्रदेश बनाने की दिशा में सरकार एक कदम और आगे बढ़ाने जा रही है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!