app-store-logo
play-store-logo
August 17, 2025

Uttar Pradesh Footwear Policy 2025: उत्तर प्रदेश बनेगा लेदर और फुटवियर इंडस्ट्री का ग्लोबल हब

The CSR Journal Magazine

नई पॉलिसी से रोजगार, निवेश और निर्यात को मिलेगा बढ़ावा

Uttar Pradesh Footwear Policy 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने फुटवियर, लेदर और नॉन-लेदर विकास क्षेत्र नीति 2025 (UP Footwear, Leather & Non-Leather Development Policy 2025) लॉन्च कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस नई पॉलिसी से राज्य को लेदर और फुटवियर इंडस्ट्री का ग्लोबल हब (Global Hub) बनाने का रास्ता खुलेगा।

Uttar Pradesh Footwear Policy 2025 से होंगे रोजगार के नए अवसर

सरकार का दावा है कि इस नीति से लाखों युवाओं के लिए रोजगार (Employment Opportunities) तैयार होंगे। खासकर महिलाओं और दिव्यांगजनों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। उद्योगों को उत्पादन बढ़ाने और नए प्रोजेक्ट लगाने के लिए जमीन और सभी जरूरी सुविधाएं आसानी से मिलेंगी।

निवेशकों के लिए बड़ा कदम

नई पॉलिसी के तहत सरकार ने लैंड बैंक (Land Bank) और लेदर पार्क (Leather Parks) बनाने का ऐलान किया है। इससे उद्योगपतियों को निवेश का बेहतर माहौल मिलेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कारोबार करने का मौका मिलेगा। सरकार का कहना है कि यह कदम मेक इन यूपी (Make in UP) और मेक इन इंडिया (Make in India) को मजबूती देगा।

कौशल विकास और ट्रेनिंग

युवाओं को इस सेक्टर में आगे बढ़ाने के लिए स्किल डवलपमेंट (Skill Development) और ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे। यहां इंडस्ट्री-केंद्रित कोर्स, डिज़ाइन, टेक्नोलॉजी और ऑटोमेशन की ट्रेनिंग दी जाएगी। सरकार का मानना है कि इससे उत्पादन की गुणवत्ता बढ़ेगी और वर्कफोर्स को नए अवसर मिलेंगे।

निर्यात और ग्लोबल मार्केट में पहचान

राज्य सरकार ने इस पॉलिसी में निर्यात (Export Promotion) को भी खास महत्व दिया है। उद्योगों को निर्यात सब्सिडी दी जाएगी, अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाने के लिए प्रमाणन (Certification) में मदद दी जाएगी।

यूपी सरकार देगी पर्यावरण पर भी जोर

पॉलिसी में साफ तौर पर कहा गया है कि उद्योगों को ग्रीन टेक्नोलॉजी (Green Technology) और सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग (Sustainable Manufacturing) को अपनाना होगा। अपशिष्ट प्रबंधन और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर भी सख्त नियम लागू किए जाएंगे।

“मेक इन यूपी” को मिलेगी नई पहचान Make in UP

विशेषज्ञों का मानना है कि यह नई पॉलिसी उत्तर प्रदेश को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लेदर और फुटवियर इंडस्ट्री का एक मजबूत केंद्र बनाएगी। आने वाले समय में यह प्रदेश निर्यात और रोजगार दोनों के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाएगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos