app-store-logo
play-store-logo
September 28, 2025

मां भानवी के समर्थन में सामने आईं राजा भैया की बेटी राघवी, पिता पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप 

The CSR Journal Magazine
 राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी ने वीडियो जारी कर पिता रघुराज प्रताप सिंह पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। राघवी ने CM योगी आदित्यनाथ से मांग की कि उनकी मां भानवी सिंह के खिलाफ फर्जी मुकदमेबाजी रोकी जाए, या उन्हें मार दिया जाए। उन्होंने भानवी सिंह को जान के खतरे और स्वास्थ्य का हवाला दिया।

बेटे शिवराज के बाद अब राजा भैया- भानवी सिंह की बेटी राघवी मैदान में उतरीं

राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह का विवाद थम नहीं रहा। इसी बीच बड़ी बेटी राघवी सिंह पहली बार सामने आईं। उन्होंने X पर वीडियो शेयर कर सीएम योगी से अपील की है। कहा- यूपी में न्याय मांगने की कोशिश कीजिए, तो आप पर 10 मुकदमे और हो जाते हैं। क्योंकि ये सब योगी के संज्ञान में ही नहीं, बल्कि उनके समर्थन और संरक्षण में हो रहा है। कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की बड़ी बेटी राघवी कुमारी अब खुलकर अपने पिता के विरोध में आ गई हैं। बीते कुछ दिनों से यह साफ हो गया है कि इस पारिवारिक लड़ाई में राजा भैया की तरफ उनके दोनों बेटे हैं, जबकि दोनों बेटियां अपनी मां भानवी सिंह का समर्थन कर रही हैं। इस बीच राजा भैया की बड़ी बेटी राघवी कुमारी ने पहली बार कैमरे के सामने आकर अपने पिता पर कड़ा प्रहार किया है। साथ ही राघवी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी सवाल तीखे पूछे हैं।

‘मां पर सरकार के समर्थन से फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे’

राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी ने सीएम योगी से सवाल पूछते हुए कहा, कि या तो वो उन्हें, उनकी मां और उनकी बहन को एक बार में ही मरवा दें, या फिर फर्जी मुकदमेबाजी के जरिए उन्हें धीरे-धीरे प्रताड़ित करना बंद करें। राघवी कुमारी ने आरोप लगाया है कि उनकी मां के खिलाफ सरकार के समर्थन से फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं, जिसकी पीड़ा अब वे झेल नहीं पाएंगी। उन्होंने एक नए क्रिमिनल कंप्लेन का जिक्र किया है, जो अजय सिंह राणा नामक किसी अनजान आदमी ने दर्ज कराई है।

कौन हैं राणा अजय सिंह

राणा अजय सिंह अयोध्या के रहने वाले हैं। अभी राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रदेश महासचिव हैं। करणी सेना के यूपी प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय से इन्होंने बीटेक की पढ़ाई की है। राघवी ने कहा कि उनकी कंप्लेन में निराधार आरोप लगाकर उनकी मां को फैजाबाद बुलाया जा रहा है, जहां वे कभी गई भी नहीं हैं। राघवी ने यह भी बताया कि हजरतगंज थाने में भी फर्जी FIR और मुकदमे चल रहे हैं, लेकिन जब डीसीपी से बात की जाती है तो वे कहते हैं कि उन्हें जानकारी नहीं है और यह ‘ऊपर का मामला’ है, जिसका उनके पास वॉइस रिकॉर्डिंग के रूप में प्रमाण भी है।

ये लोग मां को बहुत आराम से मार देंगे- राघवी

राघवी कुमारी ने आरोप लगाया कि यूपी पुलिस और प्रशासन उनकी मां को ही परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी मां भानवी सिंह ने सबूत दिए हैं कि राजा भैया के पास विदेशी हथियारों का जखीरा है। इसके बावजूद उनकी ही मां के खिलाफ फर्जी केस दर्ज किए जा रहे हैं। राघवी कुमारी ने सीधे आरोप लगाया कि यह सब सीएम योगी की सरकार और उनके संरक्षण में हो रहा है। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय धर्म नहीं यह सब नहीं सिखाता है। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि ये लोग उनकी मां को बहुत आराम से मार देंगे, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कंट्रोल कर लेंगे या उन्हें पागल घोषित कर देंगे और वे और उनकी बहन जिंदगी भर न्याय मांगते रह जाएंगे।

राघवी ने मां के स्वास्थ्य को लेकर जताई चिंता

राघवी कुमारी ने अपनी मां के स्वास्थ्य की गंभीर स्थिति का भी विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि Domestic Violence में उनकी मां की रिब्स तोड़ दी गई थीं और लंग्स में खून चला गया था, जिसकी हॉस्पिटल रिपोर्ट बदलवा दी गई थी। अब वह खून सूखकर ‘पैच ऑफ ब्लड ऑन लंग्स’ बन गया है, जिसके कारण उनके लंग्स का वह हिस्सा एक्सपैंड और कॉन्ट्रैक्ट नहीं कर पाता है। उनकी रिब्स भी गलत जुड़ गई हैं, जिसके संबंध में एम्स दिल्ली की रिपोर्ट भी है और यह परमानेंट डैमेज है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस जब कार्रवाई करने के लिए लखनऊ गई तो यूपी पुलिस के गनर्स ने दिन दहाड़े गवाहों के घर जाकर उन्हें डराया धमकाया और चुप कराया। आखिर में राघवी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बाहुबल, पैसा और सीएम योगी के समर्थन से उनके पिता उनकी मां का उत्पीड़न कर रहे हैं। राघवी ने कहा कि यूपी में न्याय मांगने की कोशिश करने पर दस मुकदमे और हो जाते हैं।

राजा भैया के परिवार में चल रहा आरोप-प्रत्यारोप का दौर

पिछले एक हफ्ते में दोनों पक्षों से सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप हो रहे हैं। दो दिन पहले राजा भैया की पत्नी भानवी ने X पर लिखा था, “प्रिय बेटा बड़कू, पूत कपूत सुने हैं, लेकिन माता सुनी न कुमाता। मुझे यह भरोसा नहीं हो रहा है कि वाकई में मेरा कोई बेटा कपूत भी हो सकता है।” दरअसल, बुधवार शाम बेटे शिवराज ने एक वीडियो जारी किया था जिसमे दावा किया था कि भानवी सिंह अपनी बीमार मां को जूतों से पीट रही हैं। भाई के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए राजा भैया की छोटी बेटी बृजेश्वरी ने लिखा था, “मां हमसे बहुत प्यार करती हैं। क्या तुम सच में मां की बजाय, उसका समर्थन कर रहे हो? भाई इसे पारिवारिक ड्रामे का रूप देने की कोशिश मत करो।” वहीं, कुंडा की पूर्व ब्लॉक प्रमुख अरुणा सिंह ने राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसमें उन्होंने कहा कि भानवी सिंह ने हमारे नेता अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है।

राजा भैया और भानवी सिंह के बीच का विवाद

भानवी सिंह और उनके पति राजा भैया के बीच तलाक का केस चल रहा है। भानवी सिंह ने 3 जून, 2025 को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में जाकर अपने पति रघुराज प्रताप सिंह के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने एक पत्र भी सौंपा था, जिसमें कहा गया था कि राजा भैया आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। उनके पास अवैध और खतरनाक हथियारों का भंडार है। यह कानून-व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। इन हथियारों में नाटो ग्रेड की जिगाना पिस्टल, ऑटोमैटिक असॉल्ट राइफल्स और कई अन्य जानलेवा हथियार भी शामिल हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos