उत्तर भारत की सबसे बड़ी सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट है NTPC बिल्हौर
उत्तर भारत की सबसे बड़ी सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट NTPC बिल्हौर का कानपुर कमिश्नर राज शेखर ने निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर राज शेखर ने परियोजना का जायजा लेते एनटीपीसी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। जिसमें प्रोजेक्ट से जुडी कई मुद्दों पर चर्चा की गयी। कमिश्नर ने प्रोजेक्ट को पूरा करने में आ रही रुकावटों को जल्द सुलझाने का जिला प्रशासन को आदेश भी दिया।
उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले के बिल्हौर में देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी NTPC) बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन के क्षेत्र में काम कर रही है। यह सोलर प्लांट उत्तर भारत में सबसे बड़ा है। परियोजना की लागत लगभग ₹ 1100 करोड़ (लगभग 5 करोड़ प्रति मेगावाट) है। यह बिल्हौर तहसील के 4 गांवों में 1125 एकड़ भूमि में फैला हुआ है।
