app-store-logo
play-store-logo
October 3, 2025

CM Youth Entrepreneur Development Scheme: उत्तर प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ रहा है मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान

The CSR Journal Magazine
CM Youth Entrepreneur Development Scheme: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में लगातार कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और Self-Employment के अवसर देने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना (Chief Minister Youth Entrepreneur Development Scheme) प्रदेश के युवाओं की पहली पसंद बन गई है। इस योजना का असर इतना है कि सिर्फ वित्तीय वर्ष 2025-26 के शुरुआती 6 महीनों में ढाई लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं।

युवाओं का बढ़ता भरोसा, लोन वितरण का लक्ष्य पार

योगी सरकार ने इस योजना के तहत सालभर में 1.50 लाख लोन वितरण का लक्ष्य रखा था। लेकिन केवल 6 महीनों में ही 2,55,174 आवेदन आए, जिनमें से 2,08,097 आवेदन बैंक को भेजे जा चुके हैं। इनमें से 64,673 आवेदन स्वीकृत हुए और 63,009 युवाओं को अब तक लोन वितरित भी कर दिया गया है। यह साफ दर्शाता है कि योजना प्रदेश के युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है।

जौनपुर बना नंबर-1, 2003 युवाओं को मिला लोन

पूरे प्रदेश में जौनपुर जिले ने सबसे अधिक लाभार्थियों को लोन वितरित कर पहला स्थान हासिल किया है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह के अनुसार, जिले को इस साल 2,250 युवाओं को लोन देने का लक्ष्य मिला था। अब तक 5,999 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2,003 युवाओं को स्वरोजगार के लिए लोन मिल चुका है। इस प्रदर्शन से जौनपुर प्रदेशभर में टॉप पर पहुंच गया है।

आजमगढ़ का जोरदार प्रदर्शन, वर्कशॉप और काउंसलिंग से मिली सफलता

आजमगढ़ जिले ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि अप्रैल से पहले जिला 25वें स्थान पर था, लेकिन लगातार ब्लॉक स्तर पर आयोजित वर्कशॉप और बैंकर्स-आवेदकों की काउंसलिंग ने स्थिति बदल दी। परिणामस्वरूप, 6 माह में 5,112 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1,859 युवाओं को लोन वितरित किया जा चुका है। 82.62% की सफलता दर ने आजमगढ़ को टॉप-3 में मजबूती से बनाए रखा है।

कौशांबी ने तीसरा स्थान हासिल किया

कौशांबी जिले ने भी योजना का सफल क्रियान्वयन करते हुए तीसरा स्थान पाया है। जिले को 1,700 का लक्ष्य मिला था, जिसके सापेक्ष 6,984 आवेदन आए और 1,185 युवाओं को अब तक लोन वितरित किया जा चुका है। लगातार बैंक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें और समस्याओं के समाधान ने जिले को यह सफलता दिलाई।

CM Youth Entrepreneur Development Scheme में अन्य जिलों का प्रदर्शन

कौशांबी के बाद अंबेडकरनगर ने चौथा और झांसी ने पांचवां स्थान हासिल किया है। वहीं सिद्धार्थनगर, हरदोई और रायबरेली ने भी युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में सराहनीय काम किया है।

CM Youth Entrepreneur Development Scheme से मिल रही नई पहचान

Chief Minister Youth Entrepreneur Development Scheme न सिर्फ युवाओं को Loan Distribution के जरिए मदद कर रही है, बल्कि उन्हें एक सशक्त उद्यमी बनने का अवसर भी प्रदान कर रही है। इससे प्रदेश में Youth Empowerment को नई दिशा मिली है। सीएम योगी ने कहा है कि “युवाओं को केवल रोजगार देना ही नहीं बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर Entrepreneurship की दिशा में आगे बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है।” यह योजना उसी दिशा में एक ठोस कदम है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos