app-store-logo
play-store-logo
August 8, 2025

Mahakal Mandir Fire: बाबा महाकाल मंदिर के गेट पर लगी भीषण आग, श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी

The CSR Journal Magazine
Mahakal Mandir Fire, Ujjain Fire News: मध्य प्रदेश के धार्मिक शहर उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बाबा महाकाल मंदिर के बाहर अचानक आग लगने की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। आग मंदिर के गेट नंबर 1 पर स्थित फैसिलिटी सेंटर की छत पर बने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कंट्रोल रूम में लगी, जिससे कुछ ही पलों में लपटें तेज़ी से फैलने लगीं। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक उठी धुएं की मोटी परत ने पूरे क्षेत्र को चौंका दिया। मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दमकल की कई गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू हुआ।

Ujjain Mahakal Mandir Fire: शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

हालांकि समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था और राहत कार्य जारी था। जिला कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस और प्रशासनिक टीम इस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।

Baba Mahakal Mandir Aag: श्रद्धालुओं की संख्या अधिक, राहत की बात, कोई हताहत नहीं

महाकाल मंदिर में हर दिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं, खासकर सोमवार को भीड़ अधिक होती है। आगजनी की यह घटना ऐसे समय पर हुई जब मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भरा हुआ था। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

मंदिर प्रबंधन सतर्क, सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए गए

इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी है। इलेक्ट्रिक वायरिंग की जांच की जा रही है और ऐसे हादसों से निपटने के लिए अतिरिक्त उपाय करने की तैयारी भी की जा रही है। घटना पर स्थानीय प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है और जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा होगा। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं और प्रशासन का सहयोग करें।

Latest News

Popular Videos