app-store-logo
play-store-logo
October 16, 2025

इंदौर में 24 किन्नरों ने पिया फिनाईल, अस्पताल में पेट्रोल छिड़ककर की आत्मदाह की कोशिश

The CSR Journal Magazine
 Indore News- मध्य प्रदेश के इंदौर में 24 किन्नरों ने एक साथ फिनाइल पीकर सुसाइड की कोशिश की। इस घटना के बाद सनसनी फैल गई। मामला पंढरीनाथ थाना क्षेत्र का है। दरअसल, एक फर्जी पत्रकार ने किन्नर के साथ रेप किया था, जिसके बाद उसे ब्लैकमेल कर डरा-धमकाकर पैसे वसूल रहा था। इस मामले को लेकर किन्नरों के दो गुटों में काफी विवाद हो गया था। इस दौरान किन्नर के रेप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसका कुछ फर्जी पत्रकार फायदा उठा रहे थे। इन सबसे तंग आकर 24 किन्नरों ने एक साथ फिनाइल पी लिया और आत्महत्या की कोशिश की।

पहले फिनाइल पीकर, फिर पेट्रोल छिड़ककर ख़ुदकुशी की कोशिश

इंदौर में बुधवार देर शाम को शहर के नंदलालपूरा इलाके में रहने वाले किन्नरों के दो गुटों में चल रहे आपसी विवाद ने उस वक्त बड़ा रूप ले लिया, जब एक गुट के 24 किन्नरों ने फिनाइल पी लिया, जिसके बाद इनमें से कई की हालत बिगड़ गई। यह घटना नन्दलालपुरा इलाके में हुई, और फ्लोर क्लीनर पीने के बाद किन्नर अपने डेरे के बाहर बेसुध होकर गिरने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस सहित पुलिस वाहनों से किन्नरों को M Y Hospital पहुंचाया। विवाद के बाद बड़ी संख्या में तीन थानों का पुलिस फोर्स पंढरीनाथ इलाके में पहुंच गया।

अस्पताल में दोबारा आत्मदाह की कोशिश

अस्पताल पहुंचने के बाद कुछ किन्नर अस्पताल के बाहर बैठे थे, जिसमें से चार किन्नरों ने पेट्रोल की बोतल हाथ में लेकर आत्महत्या करने की धमकी भी दी और पेट्रोल अपने ऊपर डालना शुरू किया। गमीनत यह रही कि एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल ने मौके पर तुरंत किन्नरों के हाथों से बोतले छिन लीं। उन्हें देख अन्य पुलिसकर्मियों ने भी चार अन्य किन्नरों के हाथों से पेट्रोल की बोतल छीनी, जिसके बाद छीना-झपटी के बीच अस्पताल में भगदड़ जैसे हालात बन गए। जिसके बाद बाक़ी थानों का पुलिसबल व ज़ोन 4 के डीसीपी भी मौके पर पहुंच गए। बातचीत कर उचित कार्यवाही के बाद सभी को शांत करवाया गया और मामले की  उचित कार्यवाही व जल्द गिरफ़्तारी की बात कही गई।

 DCP आनंद कलादगि ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए डीसीपी आनंद कलादगि ने बताया कि, ‘एक-डेढ़ घंटे पहले हमें सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया कि नंदलालपुरा में स्थित किन्नरों के डेरे में कुछ हंगामा हो रहा है जिसके बाद एक पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। वहां पर पता चला कि कुछ किन्नरों ने अज्ञात वस्तु का सेवन कर लिया है, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद एंबुलेंस बुलाते हुए कुल 24 किन्नरों को हमने M Y अस्पताल पहुंचाया। अभी उनका इलाज चल रहा है, और सभी खतरे से बाहर हैं। हालांकि कोई बात करने की स्थिति में नहीं है। जैसे ही उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार होगा, उनका बयान लिया जाएगा।’ वहीं इस कदम को उठाने की वजह के बारे पूछने पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस बात का खुलासा भी तभी हो पाएगा जब वह बोलने की स्थिति में आएंगे। इसके बाद उनका बयान लिया जाएगा और तभी वजह का खुलासा हो पाएगा।

दो की हालत गंभीर

एमवाय अस्पताल डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, ’24 मरीजों को फिनाइल पीने की वजह से भर्ती किया गया है, जिनमें से दो को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने ज्यादा मात्रा में फिनाइल पिया है। उनको ICU में शिफ्ट किया गया है, बाकी लोगों को अन्य अलग-अलग वार्ड में शिफ्ट किया गया है। विशेषज्ञों की टीम उनकी देखभाल कर रही है, सभी की हालत स्थिर है, उम्मीद है कि सभी ठीक हो जाएंगे।’

किन्नरों के दो गुटों के आपसी विवाद का नतीजा

बता दें कि किन्नरों के दोनों गुटों के बीच बीते कई दिनों से विवाद चल रहा है। इस दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लगातार आरोप लगा रहे हैं। इस बीच हिंदू और मुस्लिम किन्नरों के बीच धर्मपरिवर्तन को लेकर भी विवाद होना बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किन्नरों के दो गुटों में संपत्ति को लेकर विवाद भी चल रहा है। साथ ही यहां गद्दी को लेकर पायल और सीमा गुरू के समर्थक कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। इस मामले की जांच के लिए सीपी संतोष सिंह ने SIT का गठन भी किया था, लेकिन तीन महीने बाद भी वह खाली हाथ है। बता दें कि बुधवार को ही इस आपसी विवाद के बीच दो मीडियाकर्मियों द्वारा एक किन्नर के साथ कुकर्म करने के मामला भी सामने आया था, जिसके काफी तूल पकड़ लिया।

किन्नर ने रेप का केस दर्ज कराया

इससे पहले नंदलालपुरा क्षेत्र की एक किन्नर ने दो मीडियाकर्मियों पर रेप का केस दर्ज कराया था। पंढरीनाथ थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, किन्नर ने अपनी शिकायत में बताया कि 30 मई 2025 को उसके डेरे के गुरु के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। इसके बाद 12 जून को आरोपी पंकज जैन अपने साथी अक्षय के साथ डेरे पर आया। आरोप है कि पंकज ने किन्नर पर जबरन संबंध बनाने का दबाव डाला और मना करने पर समाज को बदनाम करने और पुलिस कार्रवाई में एनकाउंटर कराने की धमकी दी। किन्नर का कहना है कि पंकज ने उसे पहली मंजिल पर ले जाकर जबरन संबंध बनाए और मारपीट भी की। बाद में धमकी दी गई कि यदि उसने यह बात किसी को बताई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। घटना के बाद पीड़ित किन्नर ने अपने गुरु को जानकारी दी और थाने में शिकायत दर्ज कराई।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos