app-store-logo
play-store-logo
September 12, 2025

गोरखपुर के खोराबार में टमेटो फ्लू का कहर, 12 बच्चे संक्रमित

The CSR Journal Magazine
गोरखपुर के खोराबार इलाके में टमेटो फ्लू (Tomato Flu) के मामले सामने आए हैं। अब तक 12 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं, जिससे स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। यह बीमारी खासकर 5 से 15 साल तक के बच्चों को तेजी से अपनी चपेट में ले रही है।

गोरखपुर के बच्चों पर टूटा Tomato Flu का क़हर

गोरखपुर में स्‍थ‍ित खोराबार जिले के कुंई बाजार में Tomato Flu का प्रकोप इन द‍िनों कहर बरपा रहा है। बीते एक हफ्ते से उस क्षेत्र में Tomato Flu के नए मामले सामने आ रहे हैं। इससे स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग की च‍िंता बढ़ गई है। अब तक Tomato Flu से 12 बच्‍चे संक्रम‍ित हो चुके हैं। यह बीमारी, नवजात श‍िशुओं से लेकर 5 वर्ष तक के बच्‍चों में देखने को म‍िल रही है। स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग की टीम ने प्रभाव‍ित क्षेत्र में जाकर बच्‍चों का इलाज करके उन्‍हें दवाएं दी हैं। प्रभाव‍ित क्षेत्र के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने मीड‍ियो को बताते हुए कहा है क‍ि यह एक बहुत ही सामान्य बीमारी है जिसमें घबराने जैसी कोई बात नहीं है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक़ Tomato Flu एक वायरल बुख़ार है, जिसमें 5 साल से कम उम्र के बच्चों में टमाटर जैसे लाल फफोले, बुख़ार और थकान जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। यह बीमारी खुद ही 5-7 दिनों में ठीक हो जाती है। मरीज को लक्षण के आधार पर उसे दवा दी जाती है।

क्या है Tomato Flu

Tomato Flu एक वायरल बीमारी है, जिसमें बच्चों के शरीर पर लाल रंग के छाले और दाने निकल आते हैं। ये छाले टमाटर जैसे लाल और गोल दिखाई देते हैं, इसी वजह से इसे Tomato Flu कहा जाता है। ये दाने मुंह के अंदर भी निकलते हैं, जिससे बच्चों को खाने-पीने में दिक्कत हो सकती है। इसके साथ ही बच्चों को तेज बुखार, शरीर में दर्द, थकान और डिहाइड्रेशन की समस्या भी होती है। विशेषज्ञों का कहना है कि 15 साल से कम उम्र के बच्चों की इम्यूनिटी पूरी तरह विकसित नहीं होती। यही वजह है कि वे इस वायरस की चपेट में आसानी से आ जाते हैं। यह वायरस वातावरण में मौजूद है और तेजी से फैल रहा है। इसलिए बच्चों में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।

Tomato Flu के प्रमुख लक्षण

1- लगातार 5 दिन तक तेज बुखार
2-पूरे शरीर में कमजोरी और दर्द
3-हाथ-पैर पर टमाटर जैसे बड़े दाने या चकत्ते
4-गले में दर्द और निगलने में परेशानी
5-बच्चों में लार निगलने तक में दिक्कत
6-जोड़ों के पास दर्द और सूजन
7-बटक्स पर फफोले या चकत्ते
डॉक्टरों के मुताबिक, इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि यह बच्चों के स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं।

गोरखपुर में स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रिय

गोरखपुर के CMO डॉ.राजेश झा ने बताया, ‘Tomato Flu के मामले सामने आने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर पूरी तरह सक्रिय है। सोमवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम को कुई बाजार भेजा गया। मेडिकल टीम ने वहां बच्चों की जांच कर उन्हें दवा दी। हालांकि कोई चिंता वाली बात नहीं है। इस फ्लू से ग्रसित मरीज़ 5 से 7 दिन में ठीक हो जाएंगे। सभी मरीज़ों की जांच के बाद सभी की हालत में सुधार देखी गयी। ग्रसित मरीजों में रितिक सिंह (5 वर्ष), सृष्टि सिंह( 2 वर्ष), अंशिका सिंह (13 वर्ष), आंचल सिंह(12 वर्ष), राजवीर सिंह (10 वर्ष), प्रियांशु (4 वर्ष), स्नेहा सिंह (2 वर्ष), देवान (2 वर्ष)और अनुष्का सिंह ( 10 वर्ष) शामिल हैं। सभी पहले से बेहतर स्थिति मे हैं। चिंता वाली कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि अब कोई नया केस नहीं मिला है।

सावधानी और बचाव की अपील

बच्चों को स्कूल या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भेजने से पहले मास्क और साफ-सफाई पर ध्यान दें।
संक्रमित बच्चे को परिवार के अन्य बच्चों से दूर रखें।
पर्याप्त पानी पिलाएं और पौष्टिक आहार दें।
किसी भी तरह के लाल दाने या बुखार दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से बचें और किसी भी लक्षण के दिखने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos