app-store-logo
play-store-logo
December 30, 2025

Secret Engagement के बाद अब अगला कदम, Vijay –Rashmika की शादी को लेकर बड़ी हलचल

The CSR Journal Magazine
साउथ सिनेमा के सबसे चर्चित और पसंदीदा कपल्स में शुमार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना को लेकर काफी समय से शादी की अटकलें लगाई जा रही थीं। कभी सोशल मीडिया पोस्ट, तो कभी इवेंट्स में उनकी मौजूदगी इन चर्चाओं को हवा देती रही। अब इन अफवाहों पर लगभग मुहर लगती नजर आ रही है, क्योंकि कपल की शादी से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है।

अक्टूबर में हुई थी सीक्रेट सगाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने 3 अक्टूबर 2025 को हैदराबाद में बेहद निजी अंदाज़ में सगाई की थी। यह समारोह पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया था, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और कुछ बेहद करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। हालांकि कपल ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी कोई घोषणा नहीं की, लेकिन बाद में विजय की टीम ने इस खबर की पुष्टि कर दी थी। उसी दौरान यह भी संकेत मिल गया था कि दोनों फरवरी में शादी करने की योजना बना रहे हैं।

कब और कहां होगी शादी?

अब शादी की तारीख और लोकेशन को लेकर भी अहम जानकारी सामने आ चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना 26 फरवरी 2026 को शादी के बंधन में बंधेंगे। खास बात यह है कि यह शादी राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में होगी। कपल ने इसके लिए एक शाही हेरिटेज पैलेस को वेन्यू के तौर पर चुना है, जहां पारंपरिक रस्मों के साथ सात फेरे लिए जाएंगे। उदयपुर को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुनना इस शादी को और भी खास बना देता है।

इंटिमेट सेरेमनी, सिर्फ अपनों की मौजूदगी

सगाई की तरह ही शादी को भी विजय और रश्मिका बेहद निजी और सादगी भरे अंदाज़ में आयोजित करना चाहते हैं। खबरों की मानें तो इस समारोह में केवल परिवार के सदस्य और चुनिंदा करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। कपल लाइमलाइट से दूर रहकर अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय करना पसंद करता है, इसलिए किसी बड़े ग्रैंड रिसेप्शन की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है। यह भी साफ नहीं है कि शादी के बाद हैदराबाद या किसी अन्य शहर में इंडस्ट्री फ्रेंड्स के लिए अलग से पार्टी रखी जाएगी या नहीं।

अंगूठियों ने दिया था इशारा

सगाई की खबर सामने आने से पहले भी फैंस ने कई संकेत पकड़ लिए थे। कुछ इवेंट्स और वीडियो में विजय और रश्मिका दोनों को एक जैसी अंगूठियां पहने देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई थीं। दशहरे के आसपास रश्मिका की एक झलक वायरल हुई थी, जिसमें उनकी उंगली में डायमंड रिंग नजर आई। इसके बाद विजय के हाथ में भी वैसी ही अंगूठी दिखी, जिसने सगाई की अफवाहों को और मजबूत कर दिया।

‘गीता गोविंदम’ से शुरू हुई थी लव स्टोरी

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की मुलाकात साल 2018 में सुपरहिट फिल्म ‘गीता गोविंदम’ के सेट पर हुई थी। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद 2019 में आई ‘डियर कॉमरेड’ ने उनकी जोड़ी को और लोकप्रिय बना दिया। फिल्मों के साथ-साथ दोनों कई इवेंट्स और इंटरनेशनल कार्यक्रमों में भी साथ नजर आए, जिससे उनके रिश्ते की चर्चाएं और गहराती चली गईं।

ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार

हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में शादी की तारीख और लोकेशन का खुलासा हो चुका है, लेकिन अब तक विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसके बावजूद फैंस के बीच जश्न का माहौल है और हर कोई इस खूबसूरत कपल को दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है। अगर सब कुछ तय प्लान के मुताबिक रहा, तो 26 फरवरी 2026 को साउथ सिनेमा को अपनी सबसे चर्चित रियल लाइफ लव स्टोरी का खुशहाल अंजाम देखने को मिलेगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos