Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 30, 2025

Toll Free for EV in Maharashtra: इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए टोल फ्री यात्रा, महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला

Toll Free for EV in Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। आज हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में ‘महाराष्ट्र इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2025’ (Maharashtra Electric Vehicle Policy 2025) को मंजूरी दी गई, जिसके अंतर्गत EV Vehicles को महाराष्ट्र के तीन हाईवे पर टोल टैक्स (EV Toll Free in Maharashtra) से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है। यह नीति 2030 तक प्रभावी रहेगी और इसके कार्यान्वयन के लिए अगले पांच वर्षों में 1,993 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है। EVs exempted from Toll on Maharashtra’s Highways

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे समेत इन रूट्स पर टोल टैक्स पूरी तरह माफ

नई EV नीति के अंतर्गत, महाराष्ट्र सरकार ने निम्नलिखित मार्गों पर यात्रा करने वाले चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Cars) और इलेक्ट्रिक बसों को पूरी तरह टोल माफ करने का निर्णय लिया है: (List of the Highways who is exempted from Toll for Electric Vehicle)
मुंबई-पुणे यशवंतराव चव्हाण एक्सप्रेसवे (Mumbai Pune Highway)
अटल बिहारी वाजपेयी शिवडी-न्हावा शेवा अटल सेतु (Atal Setu)
हिंदू हृदय सम्राट बाळासाहेब ठाकरे समृद्धी महामार्ग (समृद्धी हाइवे) (Samruddhi Mahamarg)

Toll Free for EV in Maharashtra: अन्य हाईवे पर भी मिलेगी 50% टोल छूट

इन हाइवेज पर यात्रा करने वाले चार पहिया यात्री इलेक्ट्रिक वाहन और बसें अब पूरी तरह से टोल फ्री होंगी। इसके अलावा, लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधीन आने वाले अन्य राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को 50 प्रतिशत टोल छूट दी जाएगी। 50% off on Toll at Maharashtra State Highways

EV गाड़ियों पर महाराष्ट्र सरकार देगी भारी छूट (Maharashtra Government on EV)

इस नीति के तहत सिर्फ टोल ही नहीं, बल्कि EV खरीदी पर भी आकर्षक छूट दी जा रही है। निजी इलेक्ट्रिक दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों पर 10% तक की सब्सिडी, जबकि मालवाहक और कृषि उपयोग वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर 15% तक की सब्सिडी (Subsidy on EV) मिलेगी। इसके साथ ही, EV पंजीकरण और नवीनीकरण शुल्क से भी पूरी तरह छूट दी गई है। राज्य सरकार का कहना है कि यह कदम न केवल इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी और सतत विकास की दिशा में भी एक बड़ी पहल है। नीति के तहत 2030 तक महाराष्ट्र के परिवहन क्षेत्र को क्लीन मोबिलिटी ट्रांजिशन मॉडल में तब्दील करने का लक्ष्य है।

Toll Free for EV in Maharashtra: सरकार का उद्देश्य, ज्यादा से ज्यादा लोग अपनाएं EV

सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक राज्य में EV का उपयोग बड़े पैमाने पर हो, जिससे कार्बन उत्सर्जन घटे और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिले। इसके लिए हर 25 किमी पर चार्जिंग स्टेशन बनाने की भी योजना है। महाराष्ट्र सरकार का यह कदम न सिर्फ पर्यावरण के हित में है, बल्कि आम लोगों की जेब पर भी सीधा असर डालेगा। टोल टैक्स माफी जैसी रियायतें निश्चित ही इलेक्ट्रिक वाहनों को लोकप्रिय बनाएंगी और महाराष्ट्र को स्वच्छ, हरित और टिकाऊ परिवहन व्यवस्था की ओर अग्रसर करेंगी।

Latest News

Popular Videos