app-store-logo
play-store-logo
January 9, 2026

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में SRIVANI ऑनलाइन दर्शन टिकट सुविधा की शुरुआत, 9 जनवरी 2026 से लागू!

The CSR Journal Magazine

 

तिरुमाला तिरुपति मंदिर में दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव, SRIVANI ट्रस्ट ने शुरू की ऑनलाइन टिकट बुकिंग! तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) द्वारा SRIVANI ब्रेक दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा की शुरुआत 9 जनवरी 2026 से की गई है। यह व्यवस्था फिलहाल एक महीने के ट्रायल आधार पर लागू की गई है, जिसके बाद इसके स्थायी क्रियान्वयन पर निर्णय लिया जाएगा।

 तिरुमाला तिरुपति मंदिर दर्शन की अब ऑनलाइन बुकिंग

देश के सबसे पवित्र और सर्वाधिक श्रद्धालुओं वाले धार्मिक स्थलों में शामिल तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) में दर्शन व्यवस्था को और सुगम बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। अब श्रद्धालुओं को SRIVANI ब्रेक दर्शन टिकट के लिए घंटों लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। मंदिर प्रशासन ने ट्रायल बेसिस पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा शुरू कर दी है, जो 9 जनवरी 2026 से लागू हो रही है।

बुकिंग का समय और दर्शन की अवधि

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट की ओर से जारी जानकारी के अनुसार रोजाना सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक ऑनलाइन टिकट बुक की जा सकेगी। इस टिकट के माध्यम से श्रद्धालु शाम 4 बजे तक दर्शन पूरे कर सकेंगे। इस नई व्यवस्था का उद्देश्य दर्शन प्रक्रिया को समयबद्ध, पारदर्शी और श्रद्धालु-अनुकूल बनाना है।

ऑफलाइन काउंटर बंद, 800 टिकट पूरी तरह ऑनलाइन

अब तक SRIVANI दर्शन टिकट ऑफलाइन काउंटर्स के माध्यम से उपलब्ध कराए जाते थे, लेकिन नई व्यवस्था के तहत ऑफलाइन काउंटर से टिकट पूरी तरह हटा दिए गए हैं। अब प्रतिदिन 800 SRIVANI ब्रेक दर्शन टिकट ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, ट्रस्ट ने 500 टिकट एडवांस बुकिंग के लिए भी उपलब्ध करा दिए हैं। एक टिकट पूरे परिवार के लिए बुक की जा सकती है, जिसमें अधिकतम चार श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं।

एक महीने का ट्रायल, बाद में होगा अंतिम फैसला

मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह सुविधा फिलहाल एक महीने के ट्रायल के रूप में शुरू की गई है। ट्रायल अवधि के दौरान श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया, दर्शन समय की सुचारु व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन पर प्रभाव जैसे बिंदुओं का आकलन किया जाएगा। इसके बाद ही ऑनलाइन बुकिंग को स्थायी रूप से लागू करने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

श्रद्धालुओं के लिए ट्रस्ट की एडवाइजरी

TTD और SRIVANI ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ऑनलाइन बुकिंग का अधिकतम लाभ उठाएं। अनधिकृत वेबसाइट या एजेंट्स से बचें और केवल आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ही टिकट बुक करें। इस डिजिटल पहल से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि मंदिर परिसर में अनावश्यक भीड़ भी कम होगी।

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित तिरुमाला तिरुपति मंदिर भगवान श्री वेंकटेश्वर (बालाजी) को समर्पित है। यह मंदिर दुनिया का सबसे अधिक आय वाला और सर्वाधिक श्रद्धालु वाला मंदिर माना जाता है। यहां रोजाना 60,000 से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मान्यता है कि यहां मांगी गई सच्ची मुराद अवश्य पूरी होती है। तिरुमाला की सात पहाड़ियों पर स्थित यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि भारतीय संस्कृति, दान-परंपरा और अनुशासन का भी प्रतीक है।

डिजिटल दर्शन की ओर एक और कदम

ऑनलाइन SRIVANI टिकट व्यवस्था को डिजिटल इंडिया अभियानई-गवर्नेंस और श्रद्धालु सुविधा विस्तार की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण क़दम माना जा रहा है। इससे भविष्य में अन्य दर्शन श्रेणियों को भी ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाने की संभावना जताई जा रही है। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की यह नई पहल श्रद्धालुओं के लिए राहत और सुविधा लेकर आई है। अगर यह ट्रायल सफल होता है तो आने वाले समय में दर्शन व्यवस्था और भी सरल और सुचारू हो सकती है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos