Home हिन्दी फ़ोरम 20 मार्च को मुंबई में आयोजित होगा सीएसआर का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार...

20 मार्च को मुंबई में आयोजित होगा सीएसआर का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह The CSR Journal Excellence Awards 2021

447
0
SHARE
 
दी सीएसआर जर्नल (The CSR Journal) द्वारा आयोजित दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021 (The CSR Journal Excellence Awards 2021), 20 मार्च 2022 को मुंबई में आयोजित हो रहा है। द सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021 कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी यानी सीएसआर जगत में देश का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड सेरेमनी है, जो मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र में आयोजित किया जाएगा। The CSR Journal Excellence Award 2021 में मुख्य अतिथि के तौर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी उपस्थित रहेंगे। महाराष्ट्र सरकार के पूर्व वित्त, नियोजन एवं वन मंत्री और विधानसभा के वर्तमान सदस्य श्री सुधीर मुनगंटीवार इस आयोजन के लिए विशेष अतिथि हैं।
The CSR Journal Excellence Awards में कॉरपोरेट जगत से जुड़ी दिग्गज हस्तियों का भी जमावड़ा होगा। इस बेहद ही खास दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड में उन तमाम कॉरपोरेट कंपनियों को सम्मानित  किया जा रहा है, जिन्होंने CSR के माध्यम से समाज में अपनी जिम्मेदारी और अपने दायित्वों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक उत्थान के लिए बेहतरीन काम किये है। Corporate Social Responsibility-CSR के क्षेत्र में सात कैटेगरीज में The CSR Journal Excellence Awards 2021 दिया जाएगा। ये कैटेगरीज है – एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट, कोविड-19 रिलीफ, एजुकेशन एंड स्किल ट्रेनिंग, एनवायरनमेंट, हेल्थ एंड सैनिटेशन, स्पोर्ट्स और वीमेन एम्पावरमेंट एंड चाइल्ड वेलफेयर।
समूचे देश से दी सीएसआर जर्नल को इनमें से प्रत्येक कैटेगरी में बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से आईआईटी मद्रास जो कि द सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021 के नॉलेज पार्टनर है उनके द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया। अंतिम दौर के लिए, अपने अपने क्षेत्रों में सर्वोच्च पदों पर तैनात टॉप ब्यूरोक्रेट्स ने इस अवार्ड्स को जज किया। बतौर जूरी इन सभी टॉप ब्यूरोक्रेट्स ने आवेदनों का आकलन किया, कॉरपोरेट हाउसेस के लोगों से बातचीत किया और फिर कौन से CSR Initiatives में कौन से कॉरपोरेट हाउसेस ने उत्कृष्ट काम किया है उसको तय किया जो कि विजेताओं के नामों की घोषणा सीधे अवार्ड फंक्शन में किया जायेगा।
दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स में जहां एक तरफ  डॉ. प्रकाश बाबा आमटे और डॉ. मंदाकिनी आमटे, दिलीप वेंगसरकर और श्रीमती ज्योति म्हापसेकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ा जाएगा, वहीँ दूसरी तरफ राज मारीवाला ,मालविका अय्यर, तन्मय भट्ट होंगे  यूथ आइकॉन अवार्ड विजेता।

ये कुछ कॉरपोरेट हाउसेस है जो फाइनल्स में पहुंचे है –

आदित्य बिरला कैपिटल
भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड
भारत फोर्ज लिमिटेड
अखिल भारतीय ग्रामीण उत्थान समिति एनजीओ
डाबर इंडिया लिमिटेड
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड
लार्सन एंड टुब्रो इन्फोटेक लिमिटेड
मैरिको लिमिटेड;
मारुति सुजुकी;
एल एंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेस
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड
सनोफी इंडिया लिमिटेड
आरवी एनकॉन लिमिटेड
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

इस वर्ष, सीएसआर में सात विशेष प्रशस्ति पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे –

अदानी फाउंडेशन
डीसीबी बैंक
महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस
मुथूट फाइनेंस लिमिटेड
रिन्यू पावर प्राइवेट लिमिटेड
विस्तारा – टाटा एसआईए एयरलाइंस लिमिटेड
स्वदेस फाउंडेशन

ये है जूरी सदस्य

जे.एस. सहारीया, आईएएस (सेवानिवृत्त), पूर्व मुख्य सचिव, व पूर्व चुनाव आयुक्त, महाराष्ट्र
राधेश्याम मोपलवार, उपाध्यक्ष और प्रबंधक निदेशक, महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड
संजय पांडे, आईपीएस, पुलिस कमिश्नर, मुंबई
अजोय मेहता, आईएएस (सेवानिवृत्त), अध्यक्ष, महरेरा
अनुराधा नायर, सोशल पॉलिसी स्पेशलिस्ट, UN चिल्ड्रेंस फंड
अतुल देउलगांवकर, संयुक्त सचिव ट्रस्टी, भारत में पर्यावरण पत्रकारों का मंच, स्वतंत्र पत्रकार
दीपक म्हैसेकर, आईएएस (सेवानिवृत्त), सलाहकार, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
दिलीप वेंगसरकर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट प्रशासक
डॉ भास्कर चटर्जी, महानिदेशक और सीईओ, भारतीय कॉर्पोरेट मामलों के संस्थान
डॉ. प्रदीप आवटे, राज्य निगरानी अधिकारी, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार
डॉ सुधीर कुमार गोयल, आईएएस (सेवानिवृत्त), पूर्व आयुक्त कृषि, पूर्व प्रधान सचिव, महाराष्ट्र
के.पी. बख्शी, आईएएस (सेवानिवृत्त), पूर्व अध्यक्ष, जल संसाधन नियामक प्राधिकरण, महाराष्ट्र
कविराज नायर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, संस्थागत उन्नति कार्यालय, IIT मद्रास
निधि चौधरी, कलेक्टर, मुंबई उपनगर
राजेश पाटिल, आईएएस, आयुक्त, पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम
राजीव खांडेकर, एडिटर इन चीफ, एबीपी माझा, एबीपी नेटवर्क
रंजीत दिसाले, Global Teacher पुरस्कार 2020 विजेता और शिक्षा शास्त्र विशेषज्ञ
रीना झा त्रिपाठी, आईआरएस, चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर -3, मुंबई क्षेत्र
स्टालिन दयानंद, निदेशक, वनशक्ति
विश्वनाथ गिरिराज, आईएएस (सेवानिवृत्त), पूर्व अध्यक्ष, 5वें राज्य वित्त आयोग, महाराष्ट्र
दी सीएसआर जर्नल के एडिटर इन चीफ श्री अमित उपाध्याय ने इस ख़ास मौके पर बताया कि “मैं आईआईटी मद्रास और हमारे 20 टॉप ब्यूरोक्रेट्स जूरी मेंबर्स की सराहना करता हूं। The CSR Journal Excellence Awards लगातार अपने प्रतिभागियों के बीच अपनी विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा को बनाएं हुए  है। मैं इस अवसर पर हमारे पाठकों, इस अवॉर्ड्स में भाग लेने वाले कॉरपोरेट हाउसेस और हर एक व्यक्ति को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। The CSR Journal Excellence Awards 2021 के इस खास आयोजन में जहां देश के कोने कोने से लोग आ रहे है वही इस आयोजन में राजनीतिक, सामाजिक और कॉरपोरेट जगत का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।