Terrorism In Pakistan-उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने एक बार फिर एक स्कूल को निशाना बनाते हुए धमाका किया है। IID धमाके की वजह से स्कूल की इमारत में भारी नुकसान हुआ है। दूसरी तरफ बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में रेलवे ट्रैक पर बम विस्फोट के बाद अफरा-तफरी मच गई। जाफर एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। राहत की बात ये रही कि किसी को भी इस हादसे में चोट नहीं आई।
आतंकियों ने स्कूल की इमारत को बनाया निशाना
Terrorism In Pakistan: पाकिस्तान में जन्मा आतंकवाद आज उसी की छाती को छलनी कर रहा है। आतंकियों द्वारा पाकिस्तान में ही लगातार हमले किए जा रहे हैं। कहीं मस्जिद में आत्मघाती हमला कर लोगों की जान ले ली जाती है तो वहीं आतंकी अब स्कूल को भी नहीं छोड़ रहे। आतंकियो ने बेहद ही गिरी हुई हरकत की है। एक क्रूर वारदात को अंजाम देते हुए आतंकियों ने उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक सरकारी स्कूल को बम से उड़ा दिया है।
उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने एक सरकारी हाई स्कूल को IID से उड़ा दिया। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। विस्फोट से इमारत को भारी नुकसान पहुंचा, जिससे दक्षिण वजीरिस्तान जिले के बरमेल तहसील के काराबाग इलाके में स्थित स्कूल की कई कक्षाएं और चारदीवारी नष्ट हो गईं। हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान में हाल ही में बढ़ी अशांति ने भय का माहौल पैदा कर दिया है, जिससे क्षेत्र में शैक्षणिक गतिविधियां बुरी तरह बाधित हुई हैं।
बलूचिस्तान में बम विस्फोट, पटरी से उतरे जाफर एक्सप्रेस के 6 डिब्बे
Terrorism In Pakistan: बलूचिस्तान में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 300 से ज्यादा लोगों की जान जाते-जाते बची है। जाफर एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। ये बड़ी घटना मस्तुंग के दश्त तहसील के स्पेजंद स्टेशन के पास हुई है, जब ट्रेन क्वेटा सिटी स्टेशन से जा रही थी। उस वक्त उसमें 350 यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल और बचाव दल मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। जाफर एक्सप्रेस के चार डिब्बों को वापस ट्रैक पर रख दिया गया है, जबकि अन्य दो को बहाल करने के प्रयास जारी हैं।
16 अगस्त से फिर शुरू होगी बोलान मेल
Terrorism In Pakistan: जाफर एक्सप्रेस और बोलान मेल की सेवाएं 14 अगस्त तक निलंबित कर दी गई हैं। बोलान मेल 16 अगस्त (शनिवार) को फिर से शुरू की जाएगी, जब यह कराची से “अपनी उचित बारी में” रवाना होगी और अगले दिन क्वेटा पहुंचेगी। यह घटना बलूचिस्तान के सिबी में क्वेटा जाने वाली जाफर एक्सप्रेस के बाल-बाल बचने के तीन दिन बाद हुई है, जहां यात्री ट्रेन के गुजरने के ठीक बाद ट्रैक के पास लगाए गए बम में विस्फोट हुआ था। 24 जुलाई को, क्वेटा-सिबी रेल खंड में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिससे बोलान मेल का एक डिब्बा क्षतिग्रस्त हो गया। 28 जुलाई को सिंध के सुक्कुर में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण शुरू में एक विस्फोट बताया गया था।
निशाने पर है जाफर एक्सप्रेस
Terrorism In Pakistan: क्वेटा और पेशावर के बीच चलने वाली जाफर एक्सप्रेस को हाल के महीनों में बार-बार निशाना बनाया गया है। सात अगस्त को बलूचिस्तान के सिबी रेलवे स्टेशन के पास रेलगाड़ी बाल-बाल बच गई थी, जहां पटरी के पास रखा गया बम रेलगाड़ी के गुजरने के तुरंत बाद फट गया था। एक अन्य घटना में चार अगस्त को कोलपुर के पास बंदूकधारियों ने इंजन को टारगेट करते हुए फायरिंग की थी। अलगाववादी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। जून में रेल पटरियों पर लगे एक रिमोट नियंत्रित विस्फोटक उपकरण में विस्फोट हो गया था, जिससे जैकोबाबाद में जाफर एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे
आतंकियों ने उड़ा दिया पुल
Terrorism In Pakistan: पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में पाकिस्तान में हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं जिसकी वजह से लोग डरे हुए हैं। हालात ऐसे बन गए हैं कि क्षेत्र में शैक्षणिक गतिविधियां भी बुरी तरह बाधित हुई हैं। इस बीच, आतंकवादियों ने धमाका कर तीन पुलों को भी उड़ा दिया है। पुल के क्षतिग्रस्त होने की वजह से वाना-आजम वारसाक राजमार्ग पर इसका प्रभाव पड़ा है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताई है।
स्थानीय लोगों ने सरकार से की मांग
Terrorism In Pakistan: पाकिस्तान में हो रहे बम धमाकों के बाद स्थानीय लोगों ने सरकार से तत्काल जांच शुरू करने और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है। इससे पहले छह जून को अज्ञात बदमाशों ने टैंक जिले के गुल इमाम थाना क्षेत्र के अकबरी गांव में भी एक सरकारी स्कूल की इमारत में विस्फोट कर दिया था। टैंक जिले में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से अलग हुआ समूह लड़कियों की शिक्षा के खिलाफ है और आमतौर पर स्कूलों को निशाना बनाता है।
पहले भी हुए हैं हमले
Terrorism In Pakistan: इसी साल (2025) जुलाई के महीने में भी पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में लड़कियों के लिए निर्माणाधीन एक सरकारी स्कूल को आतंकवादियों ने बम विस्फोट कर उड़ा दिया था। आतंकवादियों ने बन्नू जिले के बाका खेल पुलिस क्षेत्र में अजान जावेद प्राथमिक स्कूल के अंदर विस्फोटक रखा था। भीषण धमाके की वजह से इमारत को काफी नुकसान पहुंचा था।
1000 से ज्यादा स्कूलों को बनाया गया निशाना
Terrorism In Pakistan: एक रिपोर्ट के अनुसार, 2007 से 2017 के बीच पाकिस्तान के कबायली इलाकों में 1,100 से ज्यादा लड़कियों के स्कूलों को निशाना बनाया गया है। आतंकियों ने टीचर्स और छात्राओं को भी टरगेट किया है। वर्ष 2014 में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की ओर से शुरू किए सैन्य अभियान से पहले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने स्वात जिले में अपने गढ़ से उत्तर-पश्चिमी प्रांत के कबायली इलाकों और अन्य जिलों में लड़कियों के स्कूलों पर सैकड़ों हमले किए थे। इस कार्रवाई के बाद TTP के आतंकवादी अफगानिस्तान भाग गए थे और अब अपने नए ठिकानों से हमलों की योजना को अंजाम दे रहे हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!