Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 8, 2025

देश के लिए जान भी गई तो खुद को भाग्यशाली समझूंगा’, तेज प्रताप यादव 

 Tej Pratap Yadav: भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। भारत ने इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया था। इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। हर कोई भारतीय सेना और केंद्र सरकार को इस पूरे ऑपरेशन के लिए बधाई दे रहे हैं। भारत की कार्रवाई के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान सामने आया है। तेज प्रताप यादव ने कहा है कि, उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग ली है और अगर यह ट्रेनिंग देशसेवा में काम आ जाए तो मैं खुद को भाग्यशाली समझूंगा।

मेरी पायलट की ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है:Tej Pratap

Tej Pratap Yadav: अपनी तस्वीर शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने X पर लिखा, ‘पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो, मैं तेज प्रताप यादव, हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा। जय हिंद..’

कैसा लाइसेंस है तेज प्रताप के पास

Tej Pratap Yadav News: आपको बता दें कि, लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के पास जो लाइसेंस है वो फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस (रेस्ट्रिक्टेड) है। यह लाइसेंस केवल रेडियो संचालन के लिए है, न कि विमान उड़ाने के लिए। ऐसे में साफ़ है कि, तेज प्रताप यादव तकनीकी रूप से पायलट नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि, तेज प्रताप के पास DGCA से पायलट लाइसेंस नहीं है।

भारत ने किया पाकिस्तान और POK पर हमला

Tej Pratap Yadav: भारतीय सेना ने 6-7 मई की दरम्यानी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में 9 ठिकानों पर हमला किया। इस हमले के बाद सैन्य अधिकारीयों ने जानकारी देते हुए बताया था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत, भारतीय सेना ने मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा (LET) के मरकज तैयबा, बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के मरकज सुभान अल्लाह, सियालकोट में हिजबुल मुजाहिदीन के महमूना जोया फैसिलिटी और बरनाला में मरकज अहले हदीस में लश्कर के अड्डे और मुजफ्फराबाद के शावई नाला में उसके शिविर को निशाना बनाया। इस हमले में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों समेत लगभग 90 लोगों की मौत होने की बात कही गई है।

यूजर्स ने किए एक से एक कमेंट

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने जैसे ही यह पोस्ट किया, उसके बाद यूजर्स भी कमेंट बॉक्स में कूद पड़े। प्रवीण नाम के एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि उनके (तेज प्रताप यादव) पास जो लाइसेंस है वह फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस (रिस्ट्रिक्टेड) है, जो रेडियो संचालन के लिए है, न कि विमान उड़ाने के लिए। इसलिए वह तकनीकी रूप से पायलट नहीं हैं, क्योंकि उनके पास DGCA से पायलट लाइसेंस नहीं है।
देसी मोजिटो नामक यूजर ने कमेंट में लिखा- ‘तेजू भइया भविष्य में भारत अधिकृत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री।’ डॉक्टर उमाकांत राय ने लिखा कि ‘आप तो राफेल भी उड़ा सकते हैं! भारतीय सेना को आपने ही प्रशिक्षित किया है। आप लालू प्रसाद यादव के सबसे होनहार पुत्र हैं। बस लालू प्रसाद ने आपको जिम्मेदारी से मुक्त रखा है। पार्टी और परिवार दोनों की।’ हिमांशु पारीक ने लिखा कि लालू जी ने एक बेटा क्रिकेटर बना दिया, एक पायलट। कोई वैज्ञानिक, पेंटर, सिंगर, डॉक्टर बचा है क्या?
एक दूसरे यूजर ने लिखा, “ये रेडियो ऑपरेटर का लाइसेंस दिखाकर खुद को पायलट बता रहा है। या तो किसी ने इसे बेवकूफ बनाकर पायलट कहके रेडियो ऑपरेटर बना दिया, या फिर इसे लगता है कि इसकी तरह बाकी दुनिया को भी अंग्रेजी पढ़ना नहीं आता। खैर, पोस्ट तो इसने अपने RJD के लटकनों के लिए ही की है, जिन्हें अंग्रेजी समझ नहीं आती जो तेजू भैया बोलेंगे वही उन्हें सच लगेगा।” एक ने लिखा है, “आपका जज्बा काबिले तारीफ है तेज प्रताप जी, ईश्वर करे आपकी जान न जाए लेकिन आपको सौंप दिया तो हमारा एक फाइटर जेट जरूर गिर जाएगा।”
Tej Pratap के पोस्ट पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू और इमामगंज से विधायक दीपा मांझी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ‘लगता है आपको किसी ने ठग दिया, ये जहाज उड़ाने वाला लाइसेंस नहीं है। ऊपर से 2021 में ही एक्सपायर है।’ वहीं BJP प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने कहा कि ‘ऐसे समय ऐसा प्रपंच या तो गद्दार कर सकता है या जाहिल।’

Latest News

Popular Videos