Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 22, 2025

इटली के सिर चढ़ बोला भारतीय जादू, ‘Best Magic Creator’ जीतने वाली पहली भारतीय बनी सुहानी शाह 

The CSR Journal Magazine
Magician Suhani Shah: सुहानी शाह एक प्रसिद्ध भारतीय मेंटलिस्ट (Indian Mentalist), जादूगर और यूट्यूबर हैं, जिन्होंने हाल ही में इटली (Italy) में आयोजित FISM 2025 (World Championship of Magic) में ‘Best Magic Creator का प्रतिष्ठित खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। इस पुरस्कार को “जादू की दुनिया का ऑस्कर” (Oscars of the Magic World) भी कहा जाता है, और सुहानी यह सम्मान पाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।

इटली में भारतीय जादूगर का चल गया जादू

आख़िर कौन है जादूगर सुहानी शाह? ऐसे तो आप ने कई मैजिक शो देखे होंगे और उनमें कमाल दिखते मैजिशियन को भी देखा होगा। लेकिन कभी ये सोचा है ये मैजिशियन इतिहास भी रच सकते है! ऐसी ही एक जादूगरनी हैं सुहानी शाह,  जिन्होंने हाल ही में इटली (Italy) में आयोजित FISM 2025 (World Championship of Magic) में ‘Best Magic Creator’ का प्रतिष्ठित खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। यह अवार्ड दुनिया भर के जादूगरों के लिए सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है। सुहानी की इस उपलब्धि ने भारत को वैश्विक जादूगर मंच पर एक नई पहचान दिलाई है।

दिग्गज कलाकारों को मात दे आगे बढ़ीं सुहानी

FISM प्रतियोगिता को ‘जादू की दुनिया का ओलंपिक’ कहा जाता है। इस साल के आयोजन में FISM ने पहली बार ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर के लिए एक नई कैटेगरी शुरू की। इसमें उन कलाकारों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जादू और मेंटलिज्म को नए स्तर पर पहुंचाया। सुहानी शाह ने इस कैटेगरी में जैक रोड्स, जेसन लाडान्ये, और मोहम्मद इमानी जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय नामों को हराया। उनके विजुअल ट्रिक्स, माइंड गेम्स और ऑनलाइन शो को दुनियाभर में सराहा गया है

इंस्टा पर ख़ुशी जाहिर की सुहानी ने

इस जीत के साथ सुहानी ने न केवल भारत को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया है, बल्कि डिजिटल युग में मैजिक की नई पहचान भी बनाई है। इतना बड़ा अवॉर्ड मिलने के बाद सुहानी शाह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा “कर दिखाया दोस्तों! हम जीत गए। एक जादूगर को मिलने वाला सबसे बड़ा सम्मान। दिल से शुक्रिया!” उनकी इस प्रतिक्रिया ने लाखों फैंस और युवा कलाकारों को जोश से भर दिया।

सुहानी शाह के यूट्यूब चैनल पर 45 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 21 लाख फॉलोअर्स हैं। उन्होंने पारंपरिक जादू को मनोरंजन, मनोविज्ञान और स्टोरीटेलिंग के अनूठे मिश्रण से नई पहचान दी है, जिससे युवा दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। पिछले 25 वर्षों में उन्होंने 5,000 से भी ज्यादा लाइव शो किए हैं।

पैशन के लिए पढ़ाई छोड़ी

सुहानी शाह का जन्म 29 जनवरी 1990 को राजस्थान के उदयपुर में हुआ था। हैरानी की बात यह है कि सुहानी शाह ने औपचारिक शिक्षा केवल पहली कक्षा तक ही प्राप्त की है। जादू के अपने जुनून को पूरा करने के लिए उन्होंने कम उम्र में ही स्कूल छोड़ दिया था। उनका मानना है कि अनुभवों ने उन्हें स्कूल से कहीं ज़्यादा सिखाया है। सुहानी ने 7 साल की उम्र में जादू करना शुरू कर दिया था। उनका पहला स्टेज शो 1997 में अहमदाबाद में हुआ था। उन्होंने एक माइंड रीडर के रूप में शुरुआत की और बाद में जादूगर बन गईं। माइंड रीडिंग, जादू का एक उप-प्रकार है जिसमें दर्शकों के विचारों को पढ़ने और प्रभावित करने के लिए मानसिक कौशल, मनोविज्ञान और मानव व्यवहार की समझ का उपयोग किया जाता है।

खुद को मानती हैं माइंड रीडर

 हालांकि सुहानी सिर्फ क्लास 1 तक ही स्कूल गयी हैं, लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद को माइंड रीडर बताया था। इतना ही नहीं, वो एक कॉर्पोरेट ट्रेनर और साथ ही एक अच्छी लाइफ कोच भी हैं। इसके अलवा उन्होंने 5 किताबे भी लिखी है। सुहानी शाह देश-दुनिया में 5000 से अधिक लाइव परफॉरमेंस दे चुकी हैं। सुहानी शाह ने इस शानदार उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “हम जीत गए।” उनकी इस जीत ने भारत को वैश्विक जादू के मंच पर एक नई पहचान दिलाई है। यह पुरस्कार उन कलाकारों को दिया जाता है जिन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म के ज़रिए जादू की गायब हो रही कला का विस्तार किया है। सुहानी शाह को यह सम्मान उनकी अद्भुत प्रतिभा और ऑनलाइन दुनिया में जादू को लोकप्रिय बनाने के लिए मिला है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos