तमिलनाडु (Tamil Nadu News) के कोयंबटूर (Coimbatore) जिले में दिव्यांग बच्चों (Divyang) के लिए एक स्पेशल पार्क बनाया जायेगा। ये स्पेशल पार्क स्पेशल बच्चों के लिए होगा जिसका निर्माण कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (Corporate Social Responsibility) से किया जायेगा। दिव्यांग बच्चों के लिए बनने वाले स्पेशल पार्क के निर्माण की आधारशिला रखी गयी है। इस विशेष पार्क का काम बॉश कंपनी के सीएसआर से किया जायेगा और आरएएसी (Residents Awareness Association of Coimbatore – RAAC) इसकी देखरेख करेगी। बॉश (Bosch) कंपनी के सीएसआर और आरएएसी के बीच सहयोग के माध्यम से बच्चों के लिए Special Park संभव हो पायेगा।
स्पेशल बच्चों के लिए स्पेशल पार्क, कोयंबटूर में बनाएगा Bosch का CSR
विशेष पार्क कालापट्टी के नेहरू नगर में टेक्स पार्क रोड पर 1.25 एकड़ में स्थापित किया जाएगा। कोयंबटूर जिला प्रशासन, नगर निगम भूमि, पानी और बिजली सप्लाई करेगी और बाकी काम बॉश के सीएसआर (Bosch CSR) फंड द्वारा किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए बॉश अपने सीएसआर से 50 लाख रुपये खर्च करने जा रही है। पार्क में दिव्यांग बच्चों के लिए आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध होगी। अगले 4 से 5 महीने में पार्क का काम पूरा होने की उम्मीद है।
कोयंबटूर में स्पेशल पार्क के लिए Bosch देगी 50 लाख का सीएसआर
कोयंबटूर की आरएएसी फाउंडेशन के सचिव आर रविंद्रम ने The CSR Journal से ख़ास बातचीत करते हुए बताया कि कोयंबटूर शहर में लगभग 10 दिव्यांग बच्चों से संबंधित स्कूल है। इस Special Park के निर्माण के बाद दिव्यांग बच्चों के खेलने के लिए मॉडर्न संसाधनों से लैस उनका एक डेडिकेटेड पार्क होगा। आरएएसी इस पार्क का 3 साल के लिए रखरखाव की देखभाल करेगी। इस परिवर्तनकारी परियोजना की शुरुआत के अवसर पर आयोजित समारोह में जिला कलेक्टर और निगम आयुक्त, बॉश और आरएएसी के प्रतिनिधियों के साथ मौजूद थे। सुलभ रास्तों, संवेदी उद्यानों और खेल उपकरणों के साथ यह समावेशी पार्क, सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देते हुए सभी क्षमताओं के लिए एक समृद्ध अनुभव प्रदान करेगी।