app-store-logo
play-store-logo
December 10, 2025

अब Maharashtra में Wine Shop खोलना हुआ सख्त, सोसायटी से NOC जरूरी

The CSR Journal Magazine
Society NOC Mandatory for Liquor Shops in Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने शराब दुकान चलाने के नियमों को और कड़ा कर दिया है। अब राज्य में किसी भी Wine Shop, Foreign Liquor Shop या Country Liquor Shop को खोलने या शिफ्ट करने के लिए जिस सोसायटी में दुकान चलनी है, उसकी No Objection Certificate (NOC) लेना अनिवार्य कर दिया गया है। यह फैसला शराब दुकानों पर बढ़ते विवादों और लोगों की शिकायतों को देखते हुए लिया गया है, ताकि Residential Areas में अनचाहे तरीके से Liquor Shops न खुलें।

Society NOC Mandatory for Liquor Shops in Maharashtra: सोसायटी की मंजूरी अब सबसे बड़ा नियम

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने Maharashtra Vidhan Sabha में जानकारी देते हुए साफ किया कि ये नियम अब पूरे महाराष्ट्र में लागू होंगे। इसका मतलब यह है कि कोई भी दुकान अब सीधे लाइसेंस लेकर कॉलोनी, बिल्डिंग या सोसायटी में नहीं खुल पाएगी। पहले कई बार यह शिकायतें आ रही थीं कि Liquor Shop Location Change बिना सोसायटी की सहमति के कर दिया जाता था, जिससे वहां रहने वाले लोगों को दिक्कत होती थी। Maharashtra Government के मुताबिक, इस नए नियम से पारदर्शिता बढ़ेगी और Public Inconvenience कम होगी।

पिंपरी-चिंचवड का मामला बना वजह

यह फैसला तब और महत्वपूर्ण हो गया, जब पिंपरी-चिंचवड़ के कालेवाडी–रहाटणी इलाके में नियमों का उल्लंघन कर शराब दुकानें चल रही थीं। स्थानीय लोगों ने काफी विरोध किया। इस विषय पर विधानसभा में सदस्य शंकर जगताप ने सवाल पूछा। जवाब में उपमुख्यमंत्री पवार ने बताया कि बजाज देशी दारू दुकान और विक्रांत वाईन्स शॉप इन दोनों दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। हालांकि, इनमें से एक दुकान ने हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। इसलिए अब आगे की कार्रवाई कोर्ट के अगले आदेशों के बाद ही होगी।

होम मिनिस्ट्री और एक्साइज विभाग सतर्क

सरकार ने यह भी संकेत दिया कि आगे शराब दुकानों के नियम और भी कड़े हो सकते हैं। अब Licensing Authority सीधे सोसायटी की NOC के बिना कोई अनुमति नहीं दे पाएगी। यह कदम लोगों की सुरक्षा, Law & Order और सार्वजनिक माहौल को देखते हुए उठाया गया है। Liquor Shop Rules Maharashtra, Maharashtra Excise Policy Update. सरकार का यह निर्णय उन सभी Residential Areas के लिए राहत लेकर आया है, जहां बिना सहमति शराब दुकानें खुलने से माहौल बिगड़ता था। अब से कोई भी दुकान तभी खुलेगी, जब सोसायटी खुद कहे कि हमें कोई आपत्ति नहीं है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos