यह पहली दफा नहीं है कि ऋचा चड्ढा अपने किसी ट्वीट के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हों, इससे पहले भी कई बार ऋचा चड्डा के ट्वीट्स इंटरनेट पर बवाल मचा चुके हैं।
नवंबर 2022 में ऋचा ने सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर जवाब दिया था। सैन्य अधिकारी ने अपने बयान में कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) पर पुन: नियंत्रण के लिए सरकार के आदेश का इंतजार कर रही है। इस पर प्रतिक्रिया में रिचा ने लिखा, ‘‘गलवान हाय (नमस्ते) कह रहा है।’’
इसके बाद अनेक लोगों ने ट्विटर पर अभिनेत्री को आड़े हाथ लिया और उन पर भारतीय सैनिकों की शहादत का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया।
विभिन्न मुद्दों पर बेलाग टिप्पणी करने वाली रिचा चड्ढा ने कहा कि वह भारतीय सेना की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहती थीं और उन्होंने माफ़ी भी मांगी।
गलवान ट्वीट के वायरल होने के बाद ऋचा चड्डा का 10 साल पुराना एक ट्वीट वायरल होने लगा, जिसमें उन्होंने देशाहंकार को लेकर कहा था कि – @Shakti_Shetty: ‘जहां तक अंधराष्ट्रवाद का सवाल है, वाघा बॉर्डर देश का सबसे बड़ा सर्कस होना चाहिए’ सच है!
साल 2019 में एक जोमैटो यूजर को लताड़ ते हुए ऋचा चड्डा ने लिखा था कि -ज़्यादा नफ़रत नहीं करते, एसिडिटी हो जाती है। ठंड रख, जो खाना है, खा ले! अनाउंस क्यों करता है? ट्विटर पे थाली चम्मच ले के शोर ही मचता है, असल में थाली चम्मच नहीं मिलता खाना खाने के लिए दोस्त!
एक दफा जब ऋचा को डेथ और रेप की धमकियां मिलने लगीं थी तो एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘ हां है भारत में हिन्दू घर्म को ख़तरा! हिंदू धर्म को ख़तरा है हिन्दुत्ववादियों से। धर्म बचाओ,हिन्दुत्ववादियों को भगाओ। जनहित में जारी!’ ऋचा ने ये ट्वीट साल 2018 में किया था, एक्ट्रेस ने लिखा था कि- दुनिया को पता चले कि हम अपने बलात्कारियों का बचाव करते हैं, हम पूजा स्थलों पर अत्याचार करते हैं और झंडे का अपमान करते हैं। भगवान का शुक्र है कि अंतर्राष्ट्रीय प्रेस बिक्री के लिए नहीं है। @ Mehbooba ऐसा भी क्या गठबंधन?’