app-store-logo
play-store-logo
August 11, 2025

ऋचा चड्ढा के एक शब्द से मचा हंगामा, एक्ट्रेस बोलीं- मेरी पोस्ट, मेरी बॉडी, जो चाहे कहूं 

The CSR Journal Magazine
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों अपना मदरहुड पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं। 16 जुलाई को उनकी बेटी ज़ुनेयरा एक साल की हो गई। इस खास मौके पर ऋचा ने एक इमोशनल रील सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उनकी प्रेग्नेंसी से लेकर मां बनने तक के खूबसूरत पल शामिल थे। हालांकि, इस जश्न को कुछ सोशल मीडिया ट्रोल्स ने विवाद का रूप दे दिया।

अपनी डिलीवरी को नेचुरल बर्थ कहा ऋचा ने

अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने अपनी बेटी जुनेरा के पहले जन्मदिन के मौके पर एक भावुक इंस्टाग्राम रील साझा की, जिसमें उन्होंने मां बनने के एक साल के सफर को खूबसूरती से दिखाया। रील में रिचा ने अपनी बेटी के साथ बिताए पलों की झलक और डिलीवरी के अनुभव को भी साझा किया।
उन्होंने कैप्शन में अपनी डिलीवरी को ‘Natural Birth’ बताया, जिसे लेकर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने आपत्ति जताई और कहा कि सभी प्रकार के प्रसव ‘प्राकृतिक’ होते हैं, चाहे वे सर्जरी से हों या अन्य किसी माध्यम से।

ऋचा चड्ढा ने शेयर किया मां बनने का अनुभव

ऋचा चड्ढा ने अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हमारे जीवन में इतना रंग भरने के लिए शुक्रिया! एक साल पहले मैंने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। डिलीवरी केवल 20 मिनट में हो गई! नेचुरल बर्थ! तब से मेरा जीवन पूरी तरह से बदल गया है। मैं अंदर से बाहर तक एक नई इंसान बन गई हूं। मेरा दिमाग, मेरा दिल, मेरा शरीर, मेरी आत्मा! ज़ुनेयरा एक साल पहले पैदा हुई थी और मैं भी, एक मां के रूप में! ये एक नया जन्म है, पहले से बिल्कुल अलग!” इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा, ‘अपने ड्रीम मैन के साथ जीवन और एक बच्चा- अगर ये आशीर्वाद नहीं है, तो फिर क्या है?’

‘नेचुरल बर्थ’ शब्द को लेकर उठे सवाल

ऋचा के इस पोस्ट की जहां कई फैंस सराहाना कर रहे हैं तो, वहीं कुछ यूजर्स ने ‘नेचुरल बर्थ’ शब्द पर आपत्ति जताई है। एक यूजर ने लिखा, ‘हर बर्थ नेचुरल ही होती है, आजकल साइंस की मदद से डिलीवरी होती है।’ इस पर ऋचा ने करारा जवाब देते हुए कहा, ‘अगर मैं ‘नॉर्मल डिलीवरी’ कहती तब भी आप कुछ न कुछ कहते।’ वहीं जब एक अन्य यूजर ने सलाह दी कि उन्हें ‘वेजाइनल डिलीवरी’ कहना चाहिए, तो ऋचा ने साफ शब्दों में जवाब दिया, ‘अगर मैं वेजाइनल डिलीवरी नहीं कहना चाहती तो? ये मेरी पोस्ट है, मेरी बॉडी, मेरी वजाइना और मेरा बच्चा! Feminism ने मुझे सिखाया है कि मैं अपने शब्द खुद चुन सकती हूं।’
ट्रोलिंग का जवाब देते हुए रिचा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “यह मेरा पेज है, मेरी बच्ची है और मेरी योनि भी। मैं अपने अनुभव को व्यक्त करने के लिए वही भाषा इस्तेमाल करूंगी जो मेरे लिए उपयुक्त है।” बाद में रिचा ने कमेंट थ्रेड डिलीट कर दिया, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि अपने शब्दों को लेकर वह पूरी तरह से कायम हैं।
यह विवाद उस हालिया मामले से मिलता-जुलता है जिसमें अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी अथिया शेट्टी की ‘नेचुरल डिलीवरी’ की तारीफ की थी। तब भी सोशल मीडिया पर आलोचना हुई थी, जिसके बाद सुनील शेट्टी को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी थी।
रिचा की पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ ने उन्हें मातृत्व के अनुभव को खुलकर साझा करने के लिए सराहा, वहीं कुछ ने भाषा को लेकर सवाल उठाए।

विवादों से पुराना रिश्ता

यह पहली दफा नहीं है कि ऋचा चड्ढा अपने किसी ट्वीट के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हों, इससे पहले भी कई बार ऋचा चड्डा के ट्वीट्स इंटरनेट पर बवाल मचा चुके हैं।
नवंबर 2022 में ऋचा ने  सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर जवाब दिया था। सैन्य अधिकारी ने अपने बयान में कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) पर पुन: नियंत्रण के लिए सरकार के आदेश का इंतजार कर रही है। इस पर प्रतिक्रिया में रिचा ने लिखा, ‘‘गलवान हाय (नमस्ते) कह रहा है।’’
इसके बाद अनेक लोगों ने ट्विटर पर अभिनेत्री को आड़े हाथ लिया और उन पर भारतीय सैनिकों की शहादत का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया।
विभिन्न मुद्दों पर बेलाग टिप्पणी करने वाली रिचा चड्ढा ने कहा कि वह भारतीय सेना की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहती थीं और उन्होंने माफ़ी भी मांगी।
गलवान ट्वीट के वायरल होने के बाद ऋचा चड्डा का 10 साल पुराना एक ट्वीट वायरल होने लगा, जिसमें उन्होंने देशाहंकार को लेकर कहा था कि – @Shakti_Shetty: ‘जहां तक अंधराष्ट्रवाद का सवाल है, वाघा बॉर्डर देश का सबसे बड़ा सर्कस होना चाहिए’ सच है!
साल 2019 में एक जोमैटो यूजर को लताड़ ते हुए ऋचा चड्डा ने लिखा था कि -ज़्यादा नफ़रत नहीं करते, एसिडिटी हो जाती है। ठंड रख, जो खाना है, खा ले! अनाउंस क्यों करता है? ट्विटर पे थाली चम्मच ले के शोर ही मचता है, असल में थाली चम्मच नहीं मिलता खाना खाने के लिए दोस्त!
एक दफा जब ऋचा को डेथ और रेप की धमकियां मिलने लगीं थी तो एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘ हां है भारत में हिन्दू घर्म को ख़तरा! हिंदू धर्म को ख़तरा है हिन्दुत्ववादियों से। धर्म बचाओ,हिन्दुत्ववादियों को भगाओ। जनहित में जारी!’ ऋचा ने ये ट्वीट साल 2018 में किया था, एक्ट्रेस ने लिखा था कि- दुनिया को पता चले कि हम अपने बलात्कारियों का बचाव करते हैं, हम पूजा स्थलों पर अत्याचार करते हैं और झंडे का अपमान करते हैं। भगवान का शुक्र है कि अंतर्राष्ट्रीय प्रेस बिक्री के लिए नहीं है। @ Mehbooba ऐसा भी क्या गठबंधन?’
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos