Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 14, 2025

100% भारतीय नहीं रहा हल्दीराम, सिंगापूरी हुआ नमकीन-भुजिया

100% भारतीय नहीं रहा Haldiram! होली पर खरीदने जा रहे हैं गुजिया-नमकीन, तो जान लें ये ख़ास ख़बर! Singapore Government के Private Equity Firm ‘Temasek’ ने Haldiram के स्नैक्स बिजनेस में 9% हिस्सेदारी 8,000 करोड़ रुपये में खरीद ली है। यह सौदा हल्दीराम कंपनी की  90,000 करोड़ रुपये की मूल्यांकित Value पर हुआ है।

Singapore+Haldiram’s हुए स्नैक्स और भुजिया

भारत के मशहूर नमकीन और स्नैक्स ब्रांड हल्दीराम (Haldiram’s) के साथ Singapore की सरकारी निवेश कंपनी ‘टेमासेक’ (Temasek) के एक बड़ी Deal की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि Temasek ने हल्दीराम के स्नैक्स बिजनेस में लगभग 9 फीसदी हिस्सेदारी 8,000 करोड़ रुपये में खरीदने का समझौता किया है। इस सौदे के बाद हल्दीराम की कुल वैल्यूएशन लगभग 90,000 करोड़ रुपये आंकी गई है। लंबी चर्चा और कई महीनों की बातचीत के बाद यह समझौता हुआ है। ‘Temasek’ ने हल्दीराम को एक “मूल्यवान संपत्ति” माना है, जो भारत के उपभोक्ता क्षेत्र Consumer Sector पर ध्यान केंद्रित करेगी। इससे पहले Private Equity Firm ‘Blackstone’ ने हल्दीराम में निवेश करने से मना कर दिया था, क्योंकि उन्हे कंपनी की Evaluation को लेकर दुविधा थी। Haldiram स्नैक्स 9 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी अन्य निवेशकों को बेचने पर भी विचार कर रहा है। पहले की खबरों के मुताबिक, हल्दीराम अपनी कंपनी में 20 फीसदी तक हिस्सेदारी बेच सकता है।

‘Haldiram’s’- नमकीन भुजिया का मशहूर राजस्थानी स्वाद

1937 में राजस्थान के बीकानेर में स्थापित Haldiram’s आज भारत के स्नैक्स बाजार में एक बड़ा नाम है। यूरोमॉनिटर इंटरनेशनल के अनुसार, हल्दीराम भारत के 6.2 अरब डॉलर के स्नैक्स बाजार में लगभग 13 फीसदी हिस्सेदारी रखता है। इसका सबसे प्रसिद्ध उत्पाद ‘भुजिया’ है, जो Wheat Flour’ जड़ी-बूटियों और मसालों से बनी एक कुरकुरी नमकीन है। यह भुजिया Haldiram के सभी Outlets और दुकानों पर सिर्फ 10 रुपये में उपलब्ध है। भारत में नमकीन भुजिया मतलब ‘Haldiram’s! हल्दीराम ग्रुप का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी विविध है, जिसमें स्नैक्स, नमकीन, मिठाई, रेडी-टू-ईट/प्री-मिक्स फूड, फ्रोजन फूड, बिस्कुट, नॉन-कार्बोनेटेड ड्रिंक, पास्ता आदि शामिल है। Haldiram’s का भारत में व्यापक प्रभाव है और यह अमेरिका और यूरोप सहित कई देशों में निर्यात Export भी करता है।

Haldiram का शेयर प्रतिशत

हल्दीराम ग्रुप ने हाल ही में अपने FMCG बिजनेस का बंटवारा किया है। इसके तहत हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड (HSPL) या हल्दीराम दिल्ली ग्रुप और हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (HFIPL) या हल्दीराम नागपुर ग्रुप को एक नई कंपनी हल्दीराम स्नैक्स फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (HSFPL) में शामिल किया गया है। इसमें HSPL और HFIPL के मौजूदा शेयरधारकों को क्रमशः 56 फीसदी और 44 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। Singapore- Temasek Company ने पहले भी भारत में मणिपाल हॉस्पिटल्स और देवयानी इंटरनेशनल (KFC और Pizza Hut के ऑपरेटर) जैसी कंपनियों में निवेश किया है। हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदकर Temasek अब भारत के पैकेज्ड स्नैक्स इंडस्ट्री पर दांव लगा रहा है।

Latest News

Popular Videos