Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 23, 2025

Circadian AI App: 14 साल के लड़के ने बनाया दिल में झांकने वाला App

Circadian AI App: 14 साल के Siddharth Nandyala ने एक अनोखा Mobile Application बनाया है जिसकी मदद से चंद सेकेंड्स में दिल की सेहत का पता लगाया जा सकता है। कहते हैं कि काबिलियत का उम्र से कोई ताल्लुक नहीं होता! आज हमारे सामने ऐसे बहुत से उदाहरण हैं जहां बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक नई-नई मिसालें पेश कर रहे हैं। 14 साल के युवा उद्यमी Siddharth Nandyala भी इनमें से एक हैं। सिद्धार्थ ने एक अनोखा Mobile App बनाया है, जिसकी मदद से चंद सेकंडों में दिल की बीमारियों का पता लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि Siddharth दुनिया के सबसे कम उम्र के सर्टिफाइड एआई प्रोफेशनल (Certified AI Professional) हैं।
सिद्धार्थ ने Circadian AI नामक App विकसित किया है, जिसे मेडिकल की दुनिया में मील का पत्थर माना जा रहा है। इस Mobile App का दावा है कि यह कुछ ही सेकंड में दिल से जुड़ी हर बीमारी का पता लगा सकता है, और अगर आपको समय से पता चल जाए कि आपके दिल का मिजाज़ ठीक नहीं है, तो इससे शुरुआती Diagnosis जल्दी होगी और आपको समय से ज़रूरी Medical Help मिल पाएगी।

गुंटूर सरकारी अस्पताल में हुआ ट्रायल

Circadian AI App का ट्रायल भारत के आंध्र प्रदेश के Guntur Government Hospital (GGH) में किया गया, ये देखने के लिए कि यह ऐप मेडिकल सेक्टर में कितना मददगार हो सकता है। Siddharth Nandyala ने आंध्र प्रदेश के CM N Chandrababu Naidu और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण से अपने App को लेकर मुलाकात की, और महज़ 14 वर्ष के इस Young Achiever Siddharth Nandyala से मिलकर दोनों नेता बहुत प्रभावित हुए। यह ऐप Smart Phone के जरिए Heart Beats की रिकॉर्डिंग का उपयोग करके दिल से संबंधित समस्याओं का पता लगाता है। इसका परीक्षण अमेरिका में 15,000 से ज्यादा और भारत में लगभग 700 रोगियों पर किया गया है, और इसकी सटीकता दर 96 प्रतिशत रही है।
CM Chandrababu Naidu ने X पर एक पोस्ट में Siddharth की सराहना की और उन्हें प्रेरणा स्रोत बताया। साथ ही यह भी कहा, “मैं उन्हें स्वास्थ्य तकनीकी के क्षेत्र में अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रोत्साहित करता हूं और उनके सभी प्रयासों में हमारे समर्थन का आश्वासन देता हूं।” सिद्धार्थ ने सितंबर 2023 में Hyderabad में आयोजित Global AI Summit में भी हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने AI के भविष्य पर अपने विचार शेयर किए।

कौन हैं Siddharth Nandyala

सिद्धार्थ की LinkedIn प्रोफाइल के मुताबिक, उनका लक्ष्य STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित) शिक्षा में बदलाव लाना और इसे छात्रों के लिए और अधिक सुलभ बनाना है। Siddharth इस समय Texus University में कंप्यूटर साइंस में BS की पढ़ाई कर रहे हैं। इससे पहले, उन्होंने टेक्सास के लॉलर मिडिल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की।
2023 में, उन्होंने STEM IT नामक एक पहल शुरू की, जो छात्रों को लेटेस्ट तकनीकों को सीखने के लिए स्किल ट्रेनिंग देती है। Siddharth Nandyala एक प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं। जिसका उद्देश्य सस्ते कृत्रिम हाथ की तकनीक विकसित करना है। सिद्धार्थ को कई पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें फ्रिस्को चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा 2023 में ‘Innovator Of The Year’ और ‘National STEM Champion’ का खिताब भी शामिल है। उनके पिता महेश नंदयाला भी एक उद्यमी हैं। मात्र 14 साल की उम्र में इस उपलब्धि ने Siddharth Nandyala के हौसले बुलंद कर दिए हैं और वे अपनी मेहनत के Positive Results से दिल की दुनिया बदलने का रास्ता देख रहे हैं।

Latest News

Popular Videos