app-store-logo
play-store-logo
September 28, 2025

पति पर आरोप लगाकर उलझीं भानवी, राजा भैया के समर्थन में उतरे बेटे शिवराज

The CSR Journal Magazine
 राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच लंबे समय से चल रहे पारिवारिक विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। अब इस विवाद में राजा भैया के बेटे शिवराज सिंह खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी मां के आरोपों को खारिज किया है और पिता का समर्थन किया है।

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता की निजी जिंदगी से उठा पर्दा

उत्तर प्रदेश की राजनीति में प्रभावशाली माने जाने वाले कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पारिवारिक विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। अब उनके बड़े बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी मां भानवी सिंह के आरोपों का जवाब दिया है और कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। शिवराज ने लिखा, “मैं पहली बार सोशल मीडिया पर इस विषय पर बोल रहा हूं। चाहूंगा कि इसके बाद दोबारा कुछ न कहना पड़े। हमारे माता-पिता पिछले 10 साल से अलग रह रहे हैं। जब हम छोटे थे, तब परिवार के बड़ों के कहने पर दाऊ (राजा भैया) ने मम्मा (भानवी सिंह) के साथ एक छत के नीचे रहना स्वीकार किया, लेकिन संबंध कभी सामान्य नहीं रहे। बाद में मम्मा बिना बताए घर छोड़कर दिल्ली में रहने लगीं।”

बच्चे बड़े हुए तो राजा भैया ने मांगा तलाक

शिवराज का कहना है कि जब वह और उनके भाई बृजराज बड़े हुए, तब राजा भैया ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी। इसके बाद से भानवी सिंह ने सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए राजा भैया को बदनाम करने का सिलसिला शुरू किया। शिवराज सिंह ने लिखा, “मम्मा अब संपत्ति और रुपए की चाह में दाऊ को बदनाम कर रही हैं। मां मेरे नाना की संपत्ति पर भी कब्जा चाहती हैं। इसको लेकर मुकदमे भी चल रहे हैं।” उन्होंने आगे लिखा, उन्होंने कोर्ट में 50 करोड़ रुपये एकमुश्त और 25 लाख रुपये महीना भरण-पोषण के लिए मांगा है।” उन्होंने कहा कि उनकी मां का स्वभाव ही ऐसा है कि दाऊ ही नहीं, उनके अपने माता-पिता, भाई-बहन, सास-ससुर और यहां तक कि हम दोनों भाई भी उनसे बातचीत नहीं करते। “वो ‘महिला कार्ड’ और ‘विक्टिम कार्ड’ खेल रही हैं। नौकरों को पीटना, झगड़े करना और कोर्ट केस करना उनकी आदत में शामिल है।”

बेटे शिवराज ने भानवी सिंह पर लगाए सनसनीखेज़ आरोप

“इनकी करतूत का एक और नमूना देखिए। मेरे नाना की चार बेटियां हैं और वो अपनी संपत्ति चारों में बराबर बांटना चाह रहे हैं, जो कि उचित ही है। लेकिन मम्मा नाना-नानी की पूरी संपत्ति अकेले हथियाना चाहती हैं, जिसे लेकर मुकदमे भी चल रहे हैं। लेकिन सिर्फ मुकदमों से हमारी मम्मा का मन नहीं भरता है, इसलिए कई बार ये हिंसक होकर उनपर हमला भी कर चुकी हैं।” उन्होंने आगे कहा कि उनकी मां ने उनके परिवार के कई लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाया है। शिवराज ने लिखा है, ‘ये सही बात है कि मेरी ननिहाल में उतनी संपत्ति नहीं है जितनी बेंती-भदरी में ईश्वर की कृपा से है। हमारे रिश्तेदारों परिवारजनों में ये सर्वविदित है कि मेरे माता-पिता की शादी का दोनों तरफ का पूरा खर्चा हमारे बाबा ने उठाया। इसके बावजूद इन्होंने बाबा को भी नहीं बख्शा, कोर्ट में दिये गए अपने लिखित बयान में इन्होंने बाबा को ‘दहेज लोभी’ बताया। इतना ही नहीं, ये भी कहा कि वो कोई ‘सम्मानित व्यक्ति’ नहीं हैं।

बीमार बूढ़ी मां पर भानवी सिंह ने की जूतों की बरसात

अंत में शिवराज प्रताप सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘संपत्ति की खातिर अपनी वृद्ध और बीमार मां पर जूतों की बरसात करती हमारी मम्मा भानवी कुमारी को देखिये! क्या यही महिला सशक्तिकरण है? भाड़े की ‘ट्रोल सेना’ हमें ‘दूध का कर्ज़’ याद दिलाएगी, लेकिन हमारी मां को यह याद दिलाना ज्यादा जरूरी है।’ यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राजा भैया की छवि खराब करने की साजिश

शिवराज ने लिखा कि उनकी मम्मा सोशल मीडिया पर झूठी बातें फैलाकर राजा भैया की सार्वजनिक छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा, “दाऊ ने हमें अच्छी परवरिश दी, शिक्षा दी और स्नेह-प्रेम दिया। उन्होंने कभी इस विषय पर सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा, शायद अब भी न कहें। लेकिन हम बच्चों को बोलना पड़ रहा है, क्योंकि अब बात हद से बाहर जा रही है।” शिवराज ने आगे कहा, “मम्मा आराम की जिंदगी जी रही हैं। उनसे ज्यादा संपत्ति की मालकिन हैं और महंगे वकीलों के साथ कोर्ट में केस लड़ रही हैं।” उन्होंने अपील की कि वे सोशल मीडिया पर ‘ड्रामा’ करने के बजाय कोर्ट में न्यायिक प्रक्रिया का पालन करें।

मां भानवी ने दिया बेटे शिवराज को जवाब

राजा भैया के बेटे शिवराज प्रताप सिंह द्वारा अपनी मां पर लगाए गए आरोपों के जवाब में भानवी सिंह ने X पर एक भावुक और विस्फोटक पत्र जारी किया है। इस पत्र में उन्होंने न केवल अपने बेटे की मजबूरियों का जिक्र किया, बल्कि अपने पति राजा भैया पर अय्याशी, मारपीट और अवैध हथियारों से जुड़े गंभीर आरोपों की कड़ी में एक बार फिर से कुछ सबूत सामने रखे हैं। बेटे के आरोपों ने भानवी सिंह को सार्वजनिक रूप से जवाब देने के लिए मजबूर कर दिया, जिससे इस पारिवारिक संग्राम की परतें और खुल गई हैं।

‘बेटा, मैं मजबूर हूं, जवाब तो देना ही पड़ेगा’

अपने बेटे शिवराज उर्फ़ ‘बड़कू’ को संबोधित करते हुए भानवी सिंह ने लिखा, “नवरात्रि का अवसर है। घर घर में आरती हो रही है ‘पूत कपूत सुने हैं पर न माता सुनी कुमाता’। मुझे यह भरोसा नहीं हो रहा है कि वाकई में मेरा कोई बेटा ‘कपूत’ भी हो सकता है।” उन्होंने कहा कि वह एक वीडियो जारी करने पर मजबूर हैं जिसमें उनके पिता खुद उन पर हुए जुल्म की कहानी बता रहे हैं। भानवी ने पति रघुराज पर अपनी ही बहन के साथ अवैध संबंध बनाकर दोनों की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह ऐसे और वीडियो सामने लाएंगी, जिनमें राजा भैया के माता-पिता खुद उनके कृत्यों से परेशान होकर यह कहते दिख रहे हैं कि वे उनकी मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार भी नहीं करेंगे। भानवी ने बेटे को याद दिलाया कि वह भी सच जानता है और उसे भी मां के साथ रात में घर से बाहर सोना पड़ा था।

चरित्र हनन से नहीं छिपेगा हथियारों का सच

भानवी सिंह ने अपने पत्र में स्पष्ट किया कि उनके चरित्र हनन से कुछ हासिल नहीं होगा। असली सवाल यह है कि जांच एजेंसियों को यह बताना होगा कि इतने अवैध हथियारों का जखीरा कहां से आया। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इसके पीछे कोई बड़ा अंतर्राज्यीय या अंतरराष्ट्रीय गिरोह है? भानवी ने लिखा, “मार पिटाई के मैनिपुलेटेड वीडियो तुम्हारे पापा की मदद नहीं कर पाएंगे, क्योंकि उनका अपराध बहुत बड़ा है और लोगों की सुरक्षा के लिए उनका कृत्य बहुत खतरनाक भी है।” उन्होंने अपने बेटे को सांत्वना देते हुए कहा कि वह उसकी मजबूरी समझती हैं और चाहती हैं कि उसे दुनिया की सारी खुशी मिले, बस दुनिया उसे नालायक बेटा न कहे।

भानवी सिंह के राजा भैया पर गंभीर आरोप

कई सालों से रघुराज प्रताप सिंह और उनकी पत्नी अलग रहते हैं। तलाक का मामला कोर्ट में है। 3 जून को भानवी सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से शिकायत दर्ज कराई थी कि रघुराज प्रताप सिंह के पास अवैध, प्रतिबंधित और सामूहिक विनाश यानी मास डिस्ट्रक्शन वाले विदेशी हथियारों का जखीरा है। उन्होंने कहा था कि राजा भैया ने एक बार कमरे में गोली चलाई थी, जिसमें उनकी बेटी बाल-बाल बची थी। PMO ने जांच के लिए इस मामले को गृह मंत्रालय को सौंपा है

बहन पर भी लगाए पति के साथ संबंध के आपत्तिजनक आरोप

भानवी सिंह का यह भी दावा है कि राजा भैया के अपनी साली साध्वी सिंह से भी अवैध संबंध थे, जिससे वह गर्भवती हुई थी और बाद में उनका गर्भपात कराया गया। हालांकि, साध्वी सिंह ने पलटवार करते हुए भानवी पर ही अपने पति से संबंध रखने का आरोप लगाया था। भानवी सिंह ने नवंबर 2022 में दिल्ली की साकेत कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली थी। दोनों पक्षों के बीच संपत्ति, बच्चों की कस्टडी और अन्य मुद्दों को लेकर मामला लंबा खिंच रहा है। राजा भैया की तरफ से अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उनके करीबी MLC गोपाल जी ने भानवी के आरोपों को “झूठा” और “मानसिक असंतुलन का परिणाम” बताया है। उन्होंने कहा, ‘भानवी सिंह के सारे आरोप बेबुनियाद हैं। दशहरे पर हमारे यहां हथियारों का प्रदर्शन होता है, जिसे कोई भी आकर देख सकता है। जिन हथियारों की वह तस्वीरें दे रही हैं, वे एडिटेड हैं। जांच होनी चाहिए कि ये फोटो उनके पास आई कहां से? जब वह पिछले 10 सालों से अलग रह रही हैं तो ये तस्वीरें आईं कैसे?’

राजा भैया का विवादों से पुराना नाता

राजा भैया का नाम राजनीतिक और आपराधिक विवादों से जुड़ता रहा है। 2002 में मायावती सरकार ने उन पर POTA लगाया था और अवैध हथियार रखने का आरोप लगाया था। जिसले बाद उन्हे कुछ समय के लिए जाईल भी जाना पड़ा था।  हालांकि, बाद में मुलायम सिंह यादव की सरकार ने उन्हें रिहा कर दिया था।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos