app-store-logo
play-store-logo
August 18, 2025

दिल की बीमारी से पीड़ित बच्चों को मिलेगी बेहतर सुविधा, लखनऊ पीजीआई को एसबीआई फाउंडेशन का 10 करोड़ की मदद

The CSR Journal Magazine

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया आईसीयू प्रोजेक्ट का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश में दिल की बीमारी से जूझ रहे बच्चों को अब और बेहतर इलाज की सुविधाएं मिल सकेंगी। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में SBI Foundation ICU Project का शुभारंभ किया। यह आईसीयू प्रोजेक्ट सलोनी हार्ट सेंटर के तहत संचालित होगा, जो जन्मजात हृदय रोगों से पीड़ित बच्चों के उपचार के लिए समर्पित है। इस अवसर पर एसबीआई फाउंडेशन ने 10 करोड़ रुपये का सहयोग प्रदान किया है। इस सहयोग से सेंटर को अत्याधुनिक उपकरण और उन्नत चिकित्सा संसाधन उपलब्ध होंगे, जिससे बच्चों की जटिल सर्जरी और बेहतर तरीके से हो सकेगी।

एसबीआई फाउंडेशन और सलोनी हार्ट सेंटर से नई उम्मीद की किरण

मुख्यमंत्री ने बताया कि लंबे समय से उत्तर प्रदेश में बच्चों के लिए उच्च स्तरीय हृदय रोग उपचार सुविधा की कमी महसूस की जा रही थी। ऐसे में सलोनी हार्ट सेंटर ने इस बड़ी कमी को दूर किया है। डेढ़ वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री योगी ने इसका शुभारंभ किया था। अब तक यहां 300 से अधिक बच्चों की सफल हार्ट सर्जरी हो चुकी है। सेंटर का पहला चरण पूरी तरह क्रियाशील है, जबकि दूसरा चरण तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, “सलोनी हार्ट सेंटर प्रदेश के हजारों परिवारों के जीवन में नई उम्मीद का संचार कर रहा है। यह पहल 2023 के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का प्रत्यक्ष सुफल है।”

सीएम ने की एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग की सराहना

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सलोनी हार्ट फाउंडेशन की संचालक दंपति मिली सेठ और हिमांशु सेठ के प्रयासों की सराहना की। साथ ही SBI Foundation की इस पहल को समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि जैसे प्रदेश ने पहले इंसेफेलाइटिस जैसी गंभीर बीमारी के उन्मूलन में सफलता पाई है, वैसे ही अब बच्चों के हृदय रोगों के इलाज में भी उत्तर प्रदेश ठोस कदम उठा रहा है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में यह प्रोजेक्ट हजारों बच्चों के जीवन बचाने में मील का पत्थर साबित होगा।

संस्थान की उपलब्धियां और भविष्य की दिशा

SGPGI के निदेशक डॉ. आर.के. धीमन ने मुख्यमंत्री को अब तक की गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेंटर के दूसरे चरण में आईसीयू बेड्स की संख्या बढ़ाने और नई टेक्नोलॉजी को शामिल करने की योजना है, जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चों को लाभ मिल सकेगा। शुभारंभ समारोह में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, सलोनी फाउंडेशन, एसबीआई, एसजीपीजीआई और स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

डेढ़ वर्ष में 300 बच्चों की हो चुकी सफल हार्ट सर्जरी

Saloni Heart Centre उत्तर प्रदेश में बच्चों की हृदय संबंधी बीमारियों के इलाज का नया अध्याय लिख रहा है। SBI Foundation की 10 करोड़ की मदद और सरकार के समर्थन से यह सेंटर अब और ज्यादा सक्षम बनकर जरूरतमंद परिवारों की जिंदगी में उम्मीद जगाएगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos