app-store-logo
play-store-logo
November 2, 2025

SECL CSR: एसईसीएल ने कचरे से कमाया धन और बढ़ाया महिला सशक्तिकरण

The CSR Journal Magazine

स्वच्छता, स्थिरता और सामाजिक जिम्मेदारी की दिशा में एसईसीएल के कदम बन रहे हैं देशभर के लिए मिसाल

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (South Eastern Coalfields Limited – एसईसीएल) ने विशेष अभियान 5.0 के तहत स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में शानदार काम किया है। कोल इंडिया लिमिटेड की यह कंपनी न सिर्फ कोयला उत्पादन में आगे है, बल्कि अब समाज और पर्यावरण की दिशा में भी नई मिसालें कायम कर रही है।

SECL CSR Initiatives: कचरे से कमाया धन पहल

एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदान गेवरा में एसईसीएल ने अपशिष्ट से धन यानी Waste to Wealth नाम की पहल शुरू की है। यहां कचरे को वैज्ञानिक तरीके से अलग करके ठोस और द्रव संसाधन प्रबंधन केंद्र (एसएलआरएम) में उसका पुनः उपयोग किया जा रहा है। जैविक कचरे से खाद बनाई जाती है, जिससे मिट्टी की गुणवत्ता बेहतर होती है और कंपनी के वृक्षारोपण अभियान को मदद मिलती है। यह पहल सचमुच “कचरे को खजाने में बदलने” की सोच को हकीकत में बदल रही है।

कबाड़ से कलाकृति

गेवरा की केंद्रीय कार्यशाला में पुराने लोहे-लोहा और मशीन के बेकार हिस्सों से सुंदर कलाकृतियां बनाई जा रही हैं। इनमें रोबोट सैनिक, एस-400 मिसाइल, ब्रह्मोस मिसाइल मॉडल और कोयला खनिक की मूर्ति जैसी रचनाएं शामिल हैं। ये कलाकृतियां न सिर्फ देखने में सुंदर हैं, बल्कि यह संदेश भी देती हैं कि बेकार समझी जाने वाली चीज़ों से भी कला और स्थायित्व संभव है।

महिलाओं ने संभाली जिम्मेदारी

SECL ने कोरबा में पहली बार महिलाओं द्वारा संचालित स्पेयर पार्ट्स स्टोर यूनिट की शुरुआत की है। यह कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है। अब महिलाएं न सिर्फ प्रबंधन का काम संभाल रही हैं, बल्कि तकनीकी क्षेत्र में भी अपनी भूमिका निभा रही हैं।

आधुनिक सफाई व्यवस्था

एसईसीएल ने अपने नौ ऑपरेशनल क्षेत्रों में 20 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनें लगाई हैं, जिससे सड़कों पर धूल कम हो और वातावरण स्वच्छ रहे। इसके साथ ही कॉलोनियों और कोयला परिवहन मार्गों की सफाई अब पूरी तरह आधुनिक मशीनों से की जा रही है।

स्वच्छता और स्वास्थ्य पर जोर

कंपनी ने अपने कर्मचारियों और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य जांच और कल्याण शिविर आयोजित किए। इसके अलावा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत अरपा नदी किनारे और अन्य सामुदायिक जगहों पर सफाई अभियान भी चलाए गए। सफाई मित्रों को सम्मानित करके एसईसीएल ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता में सबका योगदान जरूरी है। SECL की ये पहल दिखाती हैं कि अगर इच्छाशक्ति और योजना सही हो, तो उद्योग भी पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक विकास में बड़ा योगदान दे सकते हैं। ‘विशेष अभियान 5.0’ के तहत एसईसीएल ने साबित किया है कि कोयला कंपनी सिर्फ ऊर्जा का नहीं, बल्कि “सकारात्मक बदलाव” का भी स्रोत बन सकती है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos