app-store-logo
play-store-logo
October 29, 2025

Now Crops will be Smart: किसानों की फसल अब होगी ‘स्मार्ट’! SBI Foundation ने शुरू किया अनोखा प्रोजेक्ट

The CSR Journal Magazine
किसानों के जीवन में बदलाव लाने के लिए SBI Foundation ने बड़ा कदम उठाया है। देश के सबसे बड़े बैंक की CSR इकाई ने UAS रायचूर (University of Agricultural Sciences) और ICRISAT (International Crops Research Institute for the Semi-Arid Tropics) के साथ मिलकर SMART-CROP Project की शुरुआत की है। इस प्रोजेक्ट का पूरा नाम है Sustainable Monitoring and Real-time Tracking for Crop Resilience and Optimal Practices, यानी ऐसा सिस्टम जो फसलों की सेहत की निगरानी कर उन्हें जलवायु संकट और रोगों से बचाने में मदद करेगा। यह प्रोजेक्ट SBI Foundation के LEAP Programme (Livelihood and Entrepreneurship Accelerator Programme) के तहत शुरू हुआ है और अगले तीन सालों में कर्नाटक (बीदर, कलबुर्गी, रायचूर) और तेलंगाना (संगारेड्डी, विकाराबाद) के 8,000 से ज्यादा छोटे किसानों को इसका लाभ मिलेगा।

AI, सैटेलाइट और रिमोट सेंसिंग से फसल की होगी निगरानी

SMART-CROP में अत्याधुनिक तकनीक जैसे Satellite Imaging, Remote Sensing और AI/ML आधारित एनालिटिक्स का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे किसानों को रीयल-टाइम में फसल की बीमारी, कीट आक्रमण, और मिट्टी की स्थिति की जानकारी मिलेगी, ताकि वे पहले ही कदम उठाकर नुकसान से बच सकें। SBI Foundation के MD संजय प्रकाश ने लॉन्च के दौरान कहा कि इस प्रोजेक्ट के ज़रिए हम किसानों को तकनीक से जोड़ रहे हैं। इससे उनकी फसलों की मजबूती बढ़ेगी और वे जलवायु बदलाव के खतरे से बच सकेंगे। हमारा लक्ष्य है कि किसान आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन जी सकें।

टेक्नोलॉजी की मदद से अब किसान समय रहते पहचान सकेंगे फसल की बीमारी

भारत की कृषि क्षमता को बढ़ाने के लिए ऐसे साझेदारी जरूरी हैं। फसल के तनाव की समय रहते पहचान से न सिर्फ किसान का नुकसान घटेगा बल्कि देश को भी अरबों रुपये के खाद्य नुकसान से बचाया जा सकता है। यह प्रोजेक्ट मुख्य रूप से चना और अरहर जैसी दालों की फसलों पर केंद्रित रहेगा। किसानों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जोड़कर फसल से जुड़ी जानकारी और चेतावनी दी जाएगी। साथ ही, खेतों से डेटा एकत्र कर खेती के सामाजिक और आर्थिक असर का मूल्यांकन भी किया जाएगा। किसानों को अब मौसम और कीटों की जानकारी समय रहते मिल पाएगी। इससे उनकी फसल का उत्पादन बढ़ेगा और नुकसान घटेगा।

वैश्विक स्तर पर मिसाल बन सकता है प्रोजेक्ट

विशेषज्ञों का मानना है कि SMART-CROP आने वाले वर्षों में जलवायु-स्मार्ट खेती (Climate Smart Agriculture) के लिए एक Global Model साबित हो सकता है। इससे खेती में स्थिरता, रोजगार और Food Security को नई दिशा मिलेगी। SBI Foundation पहले से ही देशभर में ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े प्रोजेक्ट चला रहा है। यह फाउंडेशन 28 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय है और समाज के कमजोर वर्गों तक संसाधन पहुंचाने का काम करता है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos