हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे अनौश के खिलाफ संभल पुलिस ने FLC कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी के मामले में 23 FIR दर्ज की हैं। आरोप है कि उन्होंने निवेशकों को 70 प्रतिशत मुनाफे का लालच देकर भारी रकम वसूली। यह नेटवर्क दिल्ली से चल रहा था जिसमें लगभग 400 लोग फंसे हैं और 5 करोड़ से ज्यादा का निवेश है।
जावेद हबीब और बेटे अनौश पर संभल में FIR
मेरठ/संभल- सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे अनौश एक बड़े वित्तीय घोटाले में फंसते नज़र आ रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पुलिस ने जावेद हबीब, बेटे अनौश, उनके परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों के खिलाफ 23 FIR दर्ज की हैं। आरोप है कि उन्होंने एक मल्टी-क्रोड़ क्रिप्टोकरेंसी निवेश योजना के ज़रिए 400 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है।
“क्रिप्टो में कमाई का लालच, और सब कुछ लुट गया”
पुलिस के अनुसार, ठगी की यह योजना Follicle Global Company (FLC) नाम से चलाई जा रही थी। कंपनी ने निवेशकों को भरोसा दिलाया था कि यदि वे बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टो टोकन में निवेश करेंगे, तो उन्हें 50 से 70 प्रतिशत तक का वार्षिक लाभ मिलेगा। कई लोगों ने ₹5 लाख से ₹7 लाख तक की रकम लगाई। शुरुआती महीनों में मामूली मुनाफा दिखाकर विश्वास बढ़ाया गया, लेकिन अचानक कंपनी ने भुगतान बंद कर दिया और उसका दफ्तर भी बंद हो गया। जब निवेशकों ने पैसे की मांग की तो उन्हें धमकियां दी गईं। कंपनी का कारोबार गूगल और अन्य वेबसाइट से हट गया है।जहां पहले वेबसाइट पर लोगों को उनकी आईडी और सब कुछ दिखाई देता था, कितना निवेश किया गया है और कितना उनका रिटर्न आ रहा है, लेकिन जैसे-जैसे कंपनी बंद हुई, उसके बाद लोगों को धमकाने के बाद उनकी धनराशि वापस करने के लिए भी इंकार कर दिया गया है। लोगों के द्वारा जावेद हबीब से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात भी की गई जहां उनको पहली बार आश्वासन मिला और बाद में फिर धमकियां मिलने लगी।
जावेद हबीब के ख़िलाफ़ संभल पुलिस का लुकआउट नोटिस
संभल, मेरठ, मुरादाबाद और बरेली जिलों की पुलिस ने अब तक 23 FIR दर्ज कर ली हैं। पुलिस ने हबीब और उनके बेटे अनौश हबीब सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (अमानत में खयानत) और 506 (धमकी) के तहत केस दर्ज किया है। गंभीर आरोपों को देखते हुए पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिए हैं ताकि आरोपी देश छोड़कर भाग न सकें। साथ ही, आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
पुलिस जांच का दायरा बढ़ा
जांच में यह सामने आया है कि कंपनी के खातों में निवेशकों से जमा हुई राशि को कई अलग-अलग बैंकों में ट्रांसफर कर विदेशी खातों तक पहुंचाया गया। पुलिस अब इन खातों की जांच कर रही है और हबीब परिवार की संपत्तियों को भी खंगाल रही है।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमारे पास ठगी के कई ठोस सबूत हैं। कई लोगों से लाखों रुपये की रकम ली गई और उन्हें झूठे निवेश वादों से गुमराह किया गया।”
जुलाई 2024 से पहले का मामला, इसलिए IPC की धारा लगी
भारतीय दंड संहिता के स्थान पर वर्ष 2023 में भारतीय न्याय संहिता 2023 आ चुकी है और इसे प्रदेश में जुलाई 2024 से लागू किया जा चुका है, हालांकि यह प्रकरण जुलाई 2024 से पहले के होने के चलते भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत ही रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस प्रकरण में अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति हड़पना) और धारा 506 (धमकी देकर भय उत्पन्न करना) के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। धारा 420 इसलिए लगाई गई है क्योंकि अभियुक्तों ने निवेशकों को झूठे मुनाफे का लालच देकर आर्थिक ठगी की, जबकि धारा 506 इसलिए लगाई गई है क्योंकि उन्होंने शिकायत करने पर निवेशकों को धमकाया था। FLC कंपनी के नाम पर चल रहे इस नेटवर्क में अब तक करोड़ों रुपये की ठगी सामने आ चुकी है और पुलिस आर्थिक अपराध शाखा की मदद से मनी ट्रेल खंगाल रही है। रायसत्ती थाने में लगातार नए मामले दर्ज हो रहे हैं और पुलिस की टीम दिल्ली और मुंबई पहुंच कर जांच शुरू कर चुकी है।
जावेद हबीब ने रखा अपना पक्ष
जावेद हबीब ने ख़ुद पर लगाए सभी आरोपों का आरोपों से इंकार किया है। उनका कहना है कि उन्होंने इस कंपनी में कोई निवेश या साझेदारी नहीं की। वे केवल कुछ आयोजनों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा, “मेरा नाम गलत तरीके से इस विवाद में जोड़ा गया है। मैं जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा।”
निवेशकों का दर्द
इस मामले की शुरुआत 29 अगस्त को तब हुई जब नई सराय के सैफुल के खिलाफ पहला मुकदमा दर्ज हुआ, जिसके बाद जावेद हबीब और अनौश का नाम खुलकर सामने आया। बीते तीन दिनों में लगातार 14 नई FIR दर्ज की गई हैं, जबकि कुल शिकायतों की संख्या 30 के पार पहुंच चुकी है। संभल निवासी एक पीड़ित निवेशक ने बताया, “हमें लगा कि जावेद हबीब जैसा नाम जुड़ा है, तो धोखा नहीं होगा। लेकिन अब हमारी सारी जमा पूंजी डूब चुकी है।” इसी तरह कई अन्य पीड़ितों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
100 करोड़ से अधिक की ठगी की आशंका
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घोटाले की राशि ₹100 करोड़ से अधिक हो सकती है। अभी तक 400 से अधिक लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है, और संख्या बढ़ने की संभावना है। यह मामला उत्तर प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी क्रिप्टो निवेश ठगी में से एक बन गया है। पुलिस आरोपियों की संपत्तियों की जब्ती, बैंक खातों की जांच और निवेशकों को मुआवजा दिलाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो यह केस देश में क्रिप्टो रेगुलेशन और निवेश सुरक्षा कानूनों पर एक नया मिसाल साबित हो सकता है।
अंग्रेज़ों के ज़माने के हेयरड्रेसर थे जावेद हबीब के दादा
जावेद हबीब हेयरस्टाइलिंग की दुनिया में एक जाना माना नाम हैं। उनके दादा नजीर अहमद ब्रिटिश वायसराय के आधिकारिक नाई (Official Hairdresser) थे, और उनके पिता हबीब अहमद भारत के पहले सेलिब्रिटी हेयरड्रेसर्स में गिने जाते थे जिन्होंने जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी जैसे नेताओं के बाल काटे थे। जावेद हबीब ने दिल्ली के सेंट ज़ेवियर्स स्कूल से पढ़ाई की और बाद में लंदन स्कूल ऑफ हेयरड्रेसिंग (London Hair Academy, UK) से ट्रेनिंग ली। वहां से लौटने के बाद उन्होंने भारत में इस पेशे को एक नए और आधुनिक रूप में पेश किया।
बड़े का सबसे बड़ा हेयरस्टाइलिंग ब्रांड ‘जावेद हबीब’
जावेद हबीब ने 1989 में भारत लौटकर अपने पिता का व्यवसाय संभाला और फिर अपनी खुद की पहचान बनाई। 1990 के दशक में उन्होंने “Jawed Habib Hair and Beauty Ltd.” नामक ब्रांड की नींव रखी। आज यह भारत और विदेशों में 900 से अधिक सैलून और 65 से अधिक अकादमियों के साथ एक बड़ा नेटवर्क बन चुका है। उन्होंने युवा हेयरस्टाइलिस्ट्स को प्रशिक्षित करने के लिए अपनी हेयर एंड ब्यूटी अकादमी शुरू की, जहां बालों की कटिंग, कलरिंग, हेयर-केयर और मेकअप की आधुनिक तकनीकें सिखाई जाती हैं। जावेद का मानना है कि, “Hair cutting is not a service, it’s an art.”
जावेद के नाम कई पुरस्कार और उपलब्धियां दर्ज हैं। उन्हे भारत सरकार के MSME पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। “Limca Book of Records” में एक ही दिन में सबसे अधिक हेयरकट करने का रिकॉर्ड (410 कट्स) बनाने के लिए उनका नाम शामिल किया गया है। भारत और एशिया के कई देशों में ब्यूटी इंडस्ट्री के ब्रांड एंबेसडर के रूप में पहचान बना चुके जावेद हबीब एक मोटिवेशनल स्पीकर और लेखक भी हैं। उनकी प्रसिद्ध किताब- “Hair Yoga: Caring for Your Hair the Right Way” में बालों की प्राकृतिक देखभाल और भारतीय पारंपरिक तरीकों को बताया गया है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!