Uttar Pradesh के विवादित चल रहे Sambhal जिले की एक मस्जिद से मौलाना ने छत पर चढ़कर अजान दी, वो भी बिना लाउड्स्पीकर के! Sambhal में धार्मिक स्थलों को लाउड्स्पीकर के इस्तेमाल की मनाही है। ऐसे में मौलाना का ये तरीका Social Media पर वाइरल हो रहा है।
Sambhal की Shahi Jama Imam Masjid ने किया नियम का पालन
UP के Sambhal में प्रशासन ने सभी धर्मों के पवित्र स्थलों पर लाउड्स्पीकर के इस्तेमाल पर सख्त पाबंदी लगा दी है और इसी नियम के तहत Sambhal की तीन मस्जिदों के इमामों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज़ है। Shahi Jama Imam Masjid के मौलाना ने प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए मस्जिद की छत पर चढ़कर बिना लाउड्स्पीकर के खुद ही जोर से अजान दी और नमाज़ियों को बुलाने की परंपरा को जारी रखा। मौलाना के इस प्रयास का विडिओ Social Media पर वाइरल हो रहा है।
Sambhal की Jama Masjid है विवादों के घेरे में
Sambhal की Shahi Jama Imam Masjid पिछले कुछ अरसे से विवादों के घेरे में है। कुछ महीने पहले एक स्थानीय वकील ने दावा किया था कि Jama Masjid, एक प्राचीन कल्कि मंदिर को तोड़कर बनाई गई है, जिसके बाद कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व विभाग को इसके सर्वेक्षण का आदेश दे दिया था। सर्वेक्षण के बाद विवादित स्थल पर जमा भीड़ और पुलिस के बीच हुई झड़प में गोलीबारी से 4 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इस विवाद के बाद प्रशासन ने दंगाइयों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी और एक पुराने मंदिर के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया में सपा सांसद Jiyaurrahman Bark के घर का कुछ हिस्सा भी चपेट में आ गया। इन्ही सब विवादों के चलते Sambhal में कानूनी सख्ती लागू कर दी गई ।
प्रशासन ने दिखाई कड़ाई
Sambhal में सभी धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी के तहत किसी भी प्रकार के लाउड्स्पीकर या शोर-शराबे की सख्त मनाही है। प्रशासन की ये कड़ाई कानून व्यवस्था बनाए रखने और विवादों को नियंत्रण में रखने के लिए है। ऐसे में Shahi Jama Imam Masjid के मौलाना का ये कदम काबिले-तारीफ तो है ।