app-store-logo
play-store-logo
September 12, 2025

Reliance CSR: बाढ़ प्रभावित पंजाब में रिलायंस की बड़ी पहल, दस सूत्रीय राहत योजना शुरू

The CSR Journal Magazine
Reliance CSR: पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ से लोग घर, रोजगार और सुरक्षा की भावना तक खो बैठे हैं। इस संकट की घड़ी में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने राज्य सरकार और स्थानीय पंचायतों के साथ मिलकर राहत और मदद का बड़ा अभियान शुरू किया है। कंपनी ने दस सूत्रीय राहत योजना तैयार की है, जिसके तहत इंसानों और पशुओं दोनों के लिए जीवनरक्षक मदद पहुंचाई जा रही है।

हम आपके साथ हैं – अनंत अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी ने कहा कि हमारा दिल पंजाब की जनता के साथ है। इस बाढ़ ने कई परिवारों से घर और रोजगार छीन लिया है। पूरी रिलायंस फैमिली आपके साथ खड़ी है। हमारा यह दस सूत्रीय प्लान इसी सोच का हिस्सा है कि ‘We Care’। हम पंजाब के साथ इस मुश्किल दौर में कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।”

पोषण और भोजन की सुविधा

10,000 सबसे प्रभावित परिवारों को सूखा राशन किट दिया जा रहा है। 1,000 सबसे कमजोर परिवारों — खासकर विधवा, अकेली महिला और बुजुर्गों वाले घरों को ₹5,000 के वाउचर मिल रहे हैं। कम्युनिटी किचन के लिए अतिरिक्त सूखा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि सामूहिक रूप से खाना बनाकर बांटा जा सके। जलभराव वाले क्षेत्रों में पोर्टेबल वॉटर फिल्टर लगाए गए हैं ताकि लोगों को सुरक्षित पीने का पानी मिल सके।

आश्रय, स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए भी आगे आया Reliance CSR

बाढ़ में बेघर हुए परिवारों के लिए आपातकालीन शेल्टर किट दी जा रही हैं। इनमें तिरपाल, ग्राउंडशीट, मच्छरदानी, रस्सी और बिस्तर शामिल हैं ताकि लोग अस्थायी रूप से सुरक्षित रह सकें। बाढ़ के बाद फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए हेल्थ अवेयरनेस सत्र चलाए जा रहे हैं। पानी के स्रोतों की डिसइंफेक्शन (शुद्धिकरण) की जा रही है। हर प्रभावित परिवार को स्वच्छता किट दी जा रही है, जिसमें साबुन, सैनिटाइजर और अन्य जरूरी सामान शामिल हैं।

Reliance CSR से पशुओं के लिए राहत

बाढ़ से इंसानों के साथ-साथ पशु भी संकट में हैं। रिलायंस फाउंडेशन और वंतारा ने एनिमल हस्बैंड्री विभाग के साथ मिलकर पशु चिकित्सा कैंप लगाए हैं। दवाइयां, टीके और देखभाल की सुविधा दी जा रही है। लगभग 5,000 पशुओं के लिए 3,000 साइलज बंडल वितरित किए गए हैं। वंतारा की 50 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम आधुनिक उपकरणों के साथ पशु बचाव कार्य में लगी है। मृत पशुओं का सम्मानजनक और वैज्ञानिक तरीके से अंतिम संस्कार किया जा रहा है ताकि किसी तरह का संक्रमण न फैले।

नेटवर्क और आवश्यक सेवाएं

जियो पंजाब टीम ने एनडीआरएफ के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में नेटवर्क बहाल किया। अब राज्य भर में 100% कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो गई है। रिलायंस रिटेल टीम ने राहत सामग्री भेजी है। इसमें 21 जरूरी चीजों वाले सूखा राशन और स्वच्छता किट शामिल हैं, जिन्हें पंचायतों की मदद से सबसे ज्यादा प्रभावित परिवारों तक पहुंचाया जा रहा है। रिलायंस की टीम चौबीसों घंटे जिला प्रशासन, पंचायतों और विभागों के साथ काम कर रही है। उद्देश्य है — तुरंत राहत देना और मध्यम अवधि की रिकवरी की तैयारी करना। इस मुश्किल वक्त में रिलायंस का यह कदम न सिर्फ राहत पहुंचा रहा है, बल्कि यह भरोसा भी दिला रहा है कि पंजाब जल्द ही इस आपदा से उबरकर और मजबूत होकर आगे बढ़ेगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos