Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 21, 2025

रोटरी क्लब और अन्नामृत फाउंडेशन ने मिलकर शुरू की मानवता की मिसाल,  मुंबई के अस्पतालों में मरीजों के परिजनों को मुफ्त भोजन सेवा शुरू

मुंबई के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने आने वाले मरीजों के परिजन अब भूखे पेट नहीं रहेंगे। उन्हें अब हर दिन साफ-सुथरा, पौष्टिक और समय पर खाना मिलेगा। Rotary Club of Queen’s Necklace, Mumbai और Annamrita Foundation ने मिलकर एक सराहनीय पहल की है, जिसका नाम है Hospital Patients’ Relatives Feeding Program। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है अस्पतालों में दिन-रात मरीजों की देखभाल में जुटे परिजनों को भरपेट और गुणवत्तापूर्ण भोजन देना। यह सेवा न केवल उन्हें शारीरिक रूप से राहत देती है, बल्कि भावनात्मक रूप से भी संबल प्रदान करती है।

आर्थिक और मानसिक तनाव से परिजनों को मिलेगी राहत

मुंबई जैसे बड़े शहर में इलाज कराने आने वाले मरीजों के परिजन अक्सर दूर-दराज से आते हैं। इलाज के दौरान वे अस्पताल परिसर में ही रहकर मरीज की देखरेख करते हैं, लेकिन खुद के भोजन की व्यवस्था करना उनके लिए एक बड़ी चुनौती बन जाती है। कई बार उनके पास न तो पैसे होते हैं और न ही समय कि वे ढंग से खाना खा सकें। ऐसे में यह सेवा उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं।

KEM, नायर और सेंट जॉर्ज अस्पताल में चल रही सेवा

इस पहल को फिलहाल मुंबई के तीन प्रमुख सरकारी अस्पतालों में शुरू किया गया है। KEM अस्पताल में हर दिन सुबह 9 बजे नाश्ता 200 लोगों को दिया जाता है, जबकि दोपहर 11 बजे 250 लोगों को भोजन मिलता है। नायर अस्पताल में दोपहर 12:15 बजे 150 लोगों को खाना वितरित किया जाता है। सेंट जॉर्ज अस्पताल में सुबह 11:15 बजे 100 परिजनों को भोजन दिया जाता है। यह भोजन अन्नामृत फाउंडेशन के सेंट्रलाइज्ड किचन में तैयार किया जाता है, जहां साफ-सफाई, पोषण और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाता है। खाने को समय पर और सुरक्षित तरीके से अस्पतालों तक पहुंचाया जाता है।

सिर्फ खाना नहीं, करुणा और उम्मीद भी देती है Annamrita Foundation

Rotary Club और Annamrita Foundation की यह साझेदारी सिर्फ भूख मिटाने तक सीमित नहीं है। यह उन लोगों को सम्मान देने की कोशिश है जो अपनों के इलाज के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस सेवा के जरिए उन्हें यह एहसास कराया जा रहा है कि वे अकेले नहीं हैं। समाज उनके साथ है। इस पहल को और अस्पतालों तक भी ले जाने की योजना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। यह एक ऐसा उदाहरण है जो दिखाता है कि जब सामाजिक संगठन साथ आते हैं, तो मानवता की सबसे सुंदर तस्वीर सामने आती है। इस सेवा से हर दिन सैकड़ों लोगों का पेट भर रहा है, लेकिन उससे भी ज्यादा उनका दिल भर रहा है, उम्मीद से।

Latest News

Popular Videos