ग्राहकों को मिलेगी बड़ी राहत, बैंकिंग सिस्टम होगा और तेज़
Same Day Cheque Clearing: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चेक क्लियरिंग सिस्टम (Cheque Clearing System) में बड़ा बदलाव करते हुए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इसके तहत 4 अक्टूबर 2025 से चेक एक ही दिन में क्लियर होंगे। अब ग्राहकों को चेक क्लियर होने के लिए 1-2 दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा, जिससे लेन-देन और आसान व सुरक्षित हो जाएगा।
HDFC और ICICI समेत सभी बैंकों ने जारी किया अलर्ट
HDFC बैंक और ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को संदेश भेजकर नई व्यवस्था के बारे में जानकारी दी है। बैंकों ने ग्राहकों को सलाह दी है कि चेक बाउंस से बचने के लिए खाते में पर्याप्त बैलेंस रखें और सभी डिटेल्स सही-सही भरें।
Same Day Cheque Clearing: दो चरणों में लागू होगा नया सिस्टम
RBI ने बताया कि नया सिस्टम दो चरणों में लागू होगा। पहला चरण 4 अक्टूबर 2025 से 3 जनवरी 2026 तक। दूसरा चरण 3 जनवरी 2026 से आगे। इस व्यवस्था के तहत सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चेक प्रस्तुत किया जा सकेगा और उसी दिन क्लियरिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Same Day Cheque Clearing: कैसे होगा प्रोसेस?
चेक प्राप्त करने वाला बैंक उसे स्कैन करके क्लियरिंग हाउस भेजेगा। क्लियरिंग हाउस चेक की इमेज भुगतान करने वाले बैंक को भेजेगा। सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक कन्फर्मेशन सेशन चलेगा। बैंक को तय समय तक पॉजिटिव या नेगेटिव रिस्पॉन्स देना अनिवार्य होगा। हर चेक का एक “आइटम एक्सपायरी टाइम” तय होगा, जिसके भीतर ही बैंक को कन्फर्मेशन देना होगा।
सुरक्षा के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम अनिवार्य
RBI ने सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए Positive Pay System का उपयोग ज़रूरी किया है। इसके तहत 50,000 रुपए से अधिक के चेक जारी करने पर ग्राहक को 24 घंटे पहले बैंक को चेक डिटेल्स (खाता संख्या, चेक संख्या, तिथि, राशि और लाभार्थी का नाम) बताना होगा। अगर जानकारी मैच हो जाती है तो चेक तुरंत क्लियर होगा, अन्यथा अस्वीकृत कर दिया जाएगा और ग्राहक को डिटेल्स दोबारा जमा करनी होंगी।
ग्राहकों के लिए बड़ी राहत
इस फैसले से करोड़ों ग्राहकों को राहत मिलेगी क्योंकि अब Same Day Cheque Clearing से बिजनेस ट्रांजैक्शन तेज़ होंगे, कैश फ्लो बेहतर होगा और पेमेंट में देरी की समस्या खत्म होगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
In a shocking and tragic incident, a 38-year-old woman allegedly killed her 12-year-old daughter before taking her own life at the nurses’ quarters of...
BJP Deploys Two Election Observers to Bengal
The Bharatiya Janata Party (BJP) has wasted no time in kicking off its election preparedness in West Bengal,...