UP Free Bus Service for Women: रक्षाबंधन के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं को एक खास तोहफा देने का ऐलान किया है। अब राज्य की महिलाएं 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की सभी रोडवेज और नगरीय बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इस योजना का लाभ सभी माताओं और बहनों को मिलेगा, जिससे वे अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए बिना किराया चुकाए यात्रा कर सकेंगी।
Yogi Government Free Bus Rakhi: तीन दिन तक मुफ्त सफर, 8 से 10 अगस्त तक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर बहनों को किसी प्रकार की यात्रा संबंधी असुविधा न हो। इसलिए प्रदेश में 8 अगस्त सुबह 6 बजे से, 10 अगस्त रात 12 बजे तक, महिलाओं को बिना टिकट यात्रा की सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा नगरीय (शहर के भीतर चलने वाली) और ग्रामीण व इंटरसिटी बसों में भी लागू होगी।
Raksha Bandhan Free Bus Travel UP: बसों की संख्या बढ़ेगी, जाम से बचाव की तैयारी
राज्य सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में बसों की संख्या बढ़ाई जाए। त्योहार की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसें चलाई जाएं। शहरों में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए विशेष ट्रैफिक प्रबंधन की योजना बनाई जाए। प्रमुख बस अड्डों और रूटों पर पुलिस पेट्रोलिंग और निगरानी की जाए।
Raksha Bandhan Free Bus Travel UP: हर जिले को निर्देश, सुनिश्चित हो सुचारु संचालन
मुख्यमंत्री ने परिवहन अधिकारियों को आदेश दिए कि बसों का संचालन समय पर हो। महिलाओं को कहीं भी टिकट के लिए परेशान न किया जाए। हर जिले में नोडल अधिकारी तैनात किए जाएं जो फ्री बस सेवा की निगरानी करेंगे। बस चालकों और परिचालकों को निर्देश दिए जाएं कि वह किसी भी महिला से किराया न लें।
राज्य सरकार का उद्देश्य, बहनों को मिले सुरक्षा और सम्मान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि यह योजना केवल एक सुविधा नहीं, बल्कि महिलाओं के प्रति सम्मान और सुरक्षा की भावना का प्रतीक है। राज्य सरकार चाहती है कि बहनें सुरक्षित, सहज और सम्मानजनक यात्रा अनुभव के साथ अपने भाई के पास पहुंचें और त्योहार को पूरे उत्साह के साथ मना सकें।
पिछले वर्षों में भी मिल चुकी है यह सुविधा
यूपी सरकार पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन पर महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा दे रही है, जिसे जनता ने खूब सराहा है। यह योजना योगी सरकार की महिला केंद्रित नीतियों का हिस्सा है, जिसमें ‘मिशन शक्ति’, ‘पिंक बूथ’, ‘महिला हेल्पलाइन’ जैसी कई योजनाएं शामिल हैं।
कैसे लें मुफ्त यात्रा का लाभ?
बस में चढ़ते समय महिला यात्री को पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी) दिखाना होगा। परिचालक (कंडक्टर) महिला यात्री का विवरण टिकट पर अंकित करेंगे, लेकिन किराया नहीं लिया जाएगा। यह सुविधा सिर्फ महिलाओं के लिए है पुरुष यात्री इससे लाभ नहीं ले सकते। सेवा का लाभ सभी सरकारी बसों (रोडवेज और शहर बस सेवा) में मिलेगा, निजी बसों में नहीं। रक्षाबंधन पर यूपी सरकार की यह पहल ना सिर्फ बहनों को यात्रा में राहत देगी, बल्कि महिला सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत संदेश भी देगी। यह स्कीम दर्शाती है कि योगी सरकार जन कल्याण और परंपरा दोनों को साथ लेकर चल रही है। तो इस रक्षाबंधन, टिकट की चिंता छोड़िए और बेहिचक अपने भाई को राखी बांधने के लिए बस पकड़ लीजिए — वो भी फ्री में!
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Deputy Chief Minister Eknath Shinde today announced a special Diwali package for around 85,000 employees and officers of the Maharashtra State Road Transport Corporation...
A woman in China’s Shandong province exposed her husband’s 16-year-long extramarital affair during a deeply emotional moment, her father-in-law’s funeral. The woman, surnamed Shang,...