Home CATEGORIES Responsible Stars Rajni Bector: बुलंद हौसले और सही कदम की Success Story

Rajni Bector: बुलंद हौसले और सही कदम की Success Story

1096
0
SHARE
rajni bector
 
Rajni Bector ,बुलंद हौसले और सही Idea की एक ऐसी मिसाल जिसने घर के किचन से 300 रुपए में 7000 करोड़ का कारोबार खड़ा कर दिया। रजनी के काम और उनकी सफलता को देखते हुए साल 2021 में उद्यमिता में उनके योगदान के लिए उन्हे Padmashri से सम्मानित किया गया।

Rajni Bector ने सहा विभाजन का दर्द

विभाजन से पहले कराची में जन्मी रजनी ने भारत के विभाजन के दर्द को जिया है। कराची से पंजाब तक की यात्रा करने के लिए रजनी का परिवार पठानकोट में एक पेड़ के नीचे 7 दिनों तक उस ट्रेन का इंतजार करता रहा जो कभी नहीं आई। एक मालगाड़ी में बैठकर भयावह मंजरों से गुजरते आखिरकार वे पंजाब पहुंचे। 17 साल की उम्र में Rajni ने लुधियाना के व्यवसायी Dharmveer Bector से शादी की। घर की रसोई से ही 300 रुपए की लागत से उन्होंने Icecream बनाने का काम शुरू किया।

1978 में 20,000 रुपए की लागत से स्थापित हुई ‘Cremica’

1978 में 20,000 रुपए की लागत से शुरू हुई ‘Cremica’ Rajni Bector  की मेहनत और जुनून से 7000 करोड़ की Mrs. Bector Food Speciality Limited बन चुकी है। हालांकि उनका ये सफर मुश्किलों से खाली नहीं रहा। 80 के दशक में पंजाब की राजनीतिक अस्थिरता ,परिवार को मिली धमकियों और बेटे के अपहरण की कोशिशों ने उनके मनोबल को गिराने में कोई कसर न छोड़ी। लेकिन रजनी की दृढ़ इच्छाशक्ति के आगे सारी चुनौतियों ने घुटने टेक दिए। 90 के दशक में Burger King और McDonald’s साथ हुई Partnership उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई । हालांकि ये Partnership ज्यादा समय तक नहीं चली। लेकिन इस Partnership के चलते उनकी कंपनी ने सॉस, ब्रेड और बिस्कुट बनाना भी शुरू कर दिया।

Cremica भारत की दूसरी सबसे बड़ी बिस्कुट  निर्यातक कंपनी

‘Cremica’ भारत की दूसरी सबसे बड़ी बिस्कुट निर्यातक कंपनी है। दुनिया के लगभग 60 देशों में इनके प्रोडक्ट खूब पसंद किये जाते है। Cremica की कुल ब्रांड वैल्यू लगभग 7000 करोड़ रुपए है। आज देश में महिला उद्यमी भी अपनी कड़ी मेहनत, दूरदर्शिता और नई सोच से अपना नाम ऊंचा कर रही हैं। कुछ नाम आसमान का सितारा बनकर चमक जाते हैं, और कुछ नाम निरंतर अपनी सफलता की नई कहानी लिखते रहते हैं। ऐसी ही प्रेरणा शक्ति हैं Rajni Bector, जिन्होंने एक आम गृहिणी से को सफलता की उड़ान भरने के लिए सपनों के पंख दिए हैं।